Slumdog Millionaire का सॉन्ग Jai Ho, SRK की इस फिल्म के सॉन्ग से था इंस्पायर्ड

साल 2008 में आई इंग्लिश ड्रामा फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के सॉन्ग ‘जय हो’ को शाहरुख खान की एक फिल्म के सॉन्ग से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया था।

Slumdog Millionaire’s Song Jai Ho Inspired By This SRK’s Songs: साल 2008 में आई इंग्लिश ड्रामा फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ दुनिया भर में काफी प्रचलित हुई थी। भारतीय परिप्रेक्ष्य पर बनी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। इसी बीच रेसुल पुकुट्टी ने बताया है कि ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पहले इस फिल्म में था नहीं और इस सॉन्ग को शाहरुख खान की एक फिल्म के सॉन्ग से इंस्पायर्ड को होकर बनाया गया था।

रेसुल पुकुट्टी ने इसके बारे में ‘गैलट्टा प्लस मेगा मलयालम राउंडटेबल 2023’ में बताते हुए कहा कि, ‘’हमें यह समझने की जरूरत है कि बिजनेस बदल गया है। जब हम लिखते हैं तो हम अक्सर फिल्म के  बिजनेस पहलू को नजरअंदाज कर देते हैं। यहीं पर हॉलीवुड हमसे हमेशा आगे रहता है। शुरुआत में, स्लमडॉग मिलियनेयर एक बहुत छोटी फिल्म थी, जो किसी लव स्टोरी पर आधारित नहीं थी। हालाँकि, स्टूडियो ने इसे इस तरह पेश करने का निर्णय लिया। उन्होंने फिल्म में हीरो और हीरोइन को ढूंढने वाले हिस्से को डाला, जबकि यह फिल्म ओरिजिनल बुक (जिसपर यह फिल्म बनी थी) नहीं था।’’

आगे इसी के बारे में बताते हुए रेसुल ने बताया कि सॉन्ग ‘जय हो’ फिल्म में कैसे आया? रेसुल ने कहा कि, ‘’फिल्म का जो वर्जन मैंने देखा वह एडिट का आठवां ड्राफ्ट था। उसमें ‘जय हो’ कभी था ही नहीं। कोरियोग्राफर लॉन्गनेस फर्नांडिस ने शाहरुख खान की डॉन के सॉन्ग ‘आज की रात’ का उपयोग करके गाना शूट किया। हालाँकि रहमान इस प्रोजेक्ट में बहुत देर से शामिल हुए, रहमान इतने टैलेंटेड थे कि यह सुनने के बाद और इस सीन को कैसे कोरियोग्राफ किया गया, शूट किया गया और एडिट किया गया, उन्होंने फिर भी कहा कि वह कुछ करेंगे। फिर उन्होंने उसी सॉन्ग के स्ट्रक्चर   के साथ ‘जय हो’ को कंपोज किया।’’ बता दें कि, फिल्म का सॉन्ग ‘जय हो’ काफी हिट हुआ था। 

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने Tiger vs Pathaan को किया कंफर्म, बताया कब तक आयेगी फिल्म, बोले इस बार फैंस सीटियां मार-मार कर थक जायेंगे

ताज़ा ख़बरें