Sidhu Moosewala Songs: 29 साल के मशहूर रैपर और पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला (Sidhu Moosewala) की फायरिंग कर हत्या कर दी गई है ।फायरिंग होने के बाद सिद्धू मूसे वाले को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । आपको बता दें कि सिद्धू मूसे वाला सिंगर के अलावा उन्होंने पंजाब के मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था । सिंगर मूसे वाला के मौत की खबर से हर कोई सदमे में आ चुका है वहीं उनके फैंस को बड़ा झटका लग गया है । उन्होंने अपने दमदार गानों से दर्शकों के दिलों पर राज किया है । आईये जानते है सिंगर मूसे वाला के टॉप 5 गानों के बारे में ।
1. सो हाई ( So High)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moosewala Death) का पहला सॉन्ग सो हाई था । सिद्धू मूसे वाला के इस पहले गाने को 48 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज आए हैं । इस गाने को दर्शकों ने बहुत ज्यादा प्यार दिया था ।
2. टोचन (Tochan)
सिद्धू मूसे वाला का गाना टोचन साल 2018 में सुपर डुपर हिट साबित हुआ था । इस गाने के लिरिक्स खुद सिद्धू मूसे वाला ने ही लिखे थे । इस गाने को दर्शकों से खूब प्यार मिला है । यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता हैं।
3. डॉलर (Dollar)
सिद्धू मूसे वाले का गाना आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है । सिद्धू मूसे वाला का यह गाना दर्शकों को इतना ज्यादा पसंद आ गया था कि इसे पंजाबी फिल्म डाकू दा मुंडा में भी शामिल किया गया था । आपको बता दें कि यह गाना 2018 में रिलीज किया गया था और इसे 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है।
4. फेमस (Famous)
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला का फेमस गाना 3 साल पहले ही रिलीज हुआ था । इस गाने के लिए दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है । इस गाने को अब तक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और यह गाना यंगस्टर्स के बीच आज भी काफी फेमस है ।
5. डेविल (Devil)
सिद्धू मूसे वाला के कई गाने बैक टू बैक सुपर डुपर हिट साबित हुए हैं जिनमे से एक हैं डेविल। ऐसे में उनका स्टाइल और उनके गाने के लिरिक्स दर्शकों के द्वारा खूब ज्यादा पसंद किए जाते हैं। सिद्धू मूसे वाला का गाना डेविल का पंजाब में ही नहीं बल्कि दुनियाभर लोगों की जुबान पर रहता हैं |
यह भी पढ़ें: गोली से मरनेवाले सिंगर Sidhu Moose Wala की एक दिन पहले ही हटाई गई थी Security