Sidhu Moosewala की 58 वर्षीय मां ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने साझा की तस्वीर, लोग बोले- सिंगर का पुनर्जन्म..

जब पहले सिद्धू मूसे वाला की मां के प्रेगनेंसी की खबर सामने आई तो हर किसी ने उनका मजाक उड़ाया था। इतना ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर मिम्स भी बनाए गए थे।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल पिछले दिनों से चर्चा हो रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर प्रेग्नेंट है। अब ऐसे में 58 वर्षीय चरण कौर ने बेटे को जन्म दे दिया है और इस बात का खुलासा खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने नन्हे बेटे की तस्वीर भी साझा की जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

सिंगर के पिता ने साझा की तस्वीर
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, बलकौर सिंह अपनी नन्ही सी जान यानी कि छोटे से बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं। वही साइड में सिद्धू मूसे वाला की तस्वीर दिखाई दे रही है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “शुभदीप (सिद्दू मूसेवाला) को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोंद में डाल दिया है। भगवान की कृपा से परिवार स्वस्थय है और मैं सभी शुभचिंतकों के आपार प्यार का आभारी हूं।”

फैंस को भी आया प्यार
जैसे ही सोशल मीडिया परयह तस्वीर वायरल हुई तो फैंस के बीच भी एक अलग ही खुशी देखने को मिली। जी हां.. लगातार सिद्धू मूसेवाला के परिवार को बधाइयां मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “वाहे गुरू के आशीर्वाद से हमारे सिद्धू का पुनर्जन्म हो गया है।” एक अन्य ने लिखा कि, “बहुत-बहुत मुबारक।। सिद्धू की तरह ही नाम रोशन करे छोटा वीर।” एक ने कहा कि, “जूनियर मूसेवाला लौट आया।”

बता दे जब पहले सिद्धू मूसे वाला की मां के प्रेगनेंसी की खबर सामने आई तो हर किसी ने उनका मजाक उड़ाया था। इतना ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर मिम्स भी बनाए गए थे। हालांकि अब सिंगर की मां 58 साल की उम्र में दूसरी बार मां बन चुकी है और यह खुशी उनके लिए बहुत बड़ी खुशी है। बता दे चरण कौर आईवीएफ तकनीक की मदद से मां बनी है।

वैसे पहले तो बलकौर सिंह ने प्रेगनेंसी की खबर पर खुलासा नहीं किया था, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कह दिया था कि अगर कुछ भी होगा तो वह सिद्धू के फैंस को जरूर बताएंगे और उन्होंने अपना पूरा वादा करते हुए बेटे की तस्वीर साझा की जिसे देखने के बाद लोग भी काफी खुश है।

ये भी पढ़ें: किसी पर 100 तो किसी पर 150 करोड़, जब Amitabh से Shahrukh तक कर्ज में डूब गए थे ये दिग्गज कलाकर!

Latest Posts

ये भी पढ़ें