Raj Kundra Deleted His Social Media: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहा करते थे। अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी संग हर रोज एक नया इंस्टाग्राम रील वीडियो शेयर किया करते थे। उनके इन वीडियोस को फैंस काफी पसंद भी किया करते थे। लेकिन अब राज कुंद्रा ने लिया है एक बड़ा फैसला। डिलीट कर दिया उन्होंने अपने सोशल मीडिया के सारे एकाउंट्स को।
यह भी पढ़े: Siddhant Chaturvedi और Sharvari Wagh का Romantic गाना Luv Ju के लांच पर मचा धमाल
3 महीने पहले राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) के चलते गिरफ्तार हुए थे। तकरीबन 2 महीने मुंबई के आर्थर रोड जेल में गुजारने के बाद उन्हें बेल मिला। जेल से छूट कर आने के बाद अपने परिवार के संग नई शुरुआत करने की कोशिश कर रहे हैं राज कुंद्रा। पर जो दाग राज कुंद्रा पर लग चुका है, वह इतनी जल्दी नहीं मिटेगा। राज कुंद्रा ने खुद को चारदीवारी के भीतर कैद कर लिया है। वह ना किसी पब्लिक मीटिंग में जाते हैं, ना ही अपने ऑफिस को अटेंड करते हैं। और अब उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर और इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है।
राज कुंद्रा ने खुद को लोगो से पूरी तरह से अलग कर लिया है। पोर्नोग्राफी मामले में फसने से राज कुंद्रा की खूब फजीति हुई है। हर कोई उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहा है। जिन सवालों से और इल्जामों से परेशान होकर कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया। साथ ही आपको बता दें कि अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने भी राज कुंद्रा पर काफी आरोप लगाए थे। जिनका जवाब देने का फैसला कर लिया है राज कुंद्रा और उनकी बीवी शिल्पा शेट्टी ने। हाल ही में खबर आई है कि शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की तरफ से 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ दायर करवाने वाली हैं।
साल 2021, की 19 जुलाई को मलाड के एक बंगले पर पुलिस ने छापामारी करके अश्लील फिल्मों को एक एप्लीकेशन के जरिए बेचे जाने वाले मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। और उन पर आरोप था की वह भारत में अश्लील फिल्में बनाते और बेचते है। जिसके बाद उन्हें 2 महीने जेल में गुजारना पड़ा, और सितम्बर के महीने में उन्हें जमानत मिली।
यह भी पढ़े: Aayush Sharma ने ‘Antim’ का गाना ‘भाई का बर्थडे’ जयपुर में किया लॉन्च, पढ़ें पूरी खबर