Sharmila Tagore On Marrying Nawab Pataudi: अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत व वर्सेटाइल एक्ट्रेस माना जाता है। शर्मिला ने बंगाली सिनेमा से लेकर हिंदी व दूसरी कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। अभी हाल ही में शर्मिला की फिल्म गुलमोहर ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसके लिए उन्हे काफी सराहना मिली थी। शर्मिला टैगोर अब अपने एक इंटरव्यू के लिए सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होने अपनी लव लाइफ जैसे तमाम पहलूओं पर खुलकर बात की है और ये भी बताया है कि कैसे उन्हे नवाब मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने को लेकर गोली मारने की धमकियां दी गई थी।
एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के चैट शो में बात करते हुए अपनी लाइफ के तमाम विवादों पर विस्तार से बातें की हैं। इस दौरान जब ट्विंकल ने शर्मिला से पूछा कि दूसरे धर्म में शादी करने पर क्या क्या दिक्कतें पेश आई थी। तब शर्मिला टैगोर ने कहा कि हमारे परिवार में जितनी भी शादियां हुई थी, सब बंगाली परिवार में ही हुई थी। जब मैंने दूसरे धर्म में उस समय के मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान से शादी करने का फैसला किया तो परिवार बहुत चिंतित था। क्योंकि हम दोनों ही अपने अपने काम में व्यस्त थे। पर परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। जिसकी वजह से उनका परिवार घबरा गया था। शर्मिला ने आगे कहा कि इस तरह के विरोध का उन्हे अंदाजा नहीं था।
शर्मिला टैगोर एक बंगाली परिवार से आती थी वो भी एक एक्ट्रेस थी। इसलिए मंसूर अली खान के परिवार को ये रिश्ता पसंद नहीं था और न ही शर्मिला का परिवार इससे राजी था पर दोनों के एक दूसरे के प्रति प्यार ने असंभव को संभव कर दिखाया और शादी कर ली। शादी के लिए शर्मिला टैगोर ने इस्लाम धर्म कबूल किया था और आयशा सुल्ताना बनकर मंसूर अली खान से शादी की थी। हालाकि शर्मिला अपने असली नाम से ही हमेशा जानी गई। शर्मिला बताती हैं कि जब दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी तो दोनों ही अपने करियर के पीक पर थी। मंसूर शर्मिला को रिझाने के लिए गिफ्ट वगैरह देते थे ताकि इसी बहाने उनसे मुलाकात हो सके।
इसी इंटरव्यू में शर्मिला ये भी बताया कि जब उनकी होनी वाली सांस उनसे मिलने आ रही थी तो उस वक्त उनकी एन इवनिंग इन पैरिस फिल्म रिलीज होने वाली थी। जिसमें बिकनी में उनके पोस्टर शहर में जगह जगह लगे थे। शर्मिला ने फिर उन सभी पोस्टर को रातों रात शहर से हटवा दिया था। शर्मिला ने ये भी बताया कि पटौदी ने उन्हे फिल्मी स्टाइल में पेरिस में प्रपोज किया था।