आखिरकार Sridevi की मौत के 5 साल बाद पति Boney Kapoor ने बताई उस काली रात की सच्चाई, इस वजह से हुई थी एक्ट्रेस की मौत

एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत के करीबन 5 साल बाद पति व फिल्ममेकर बोनी कपूर ने इस बारे में खुलकर बात की है। बोनी ने इस बातचीत में बताया है कि श्रीदेवी की मौत कैसे हुई थी

Boney Kapoor Opens Up On Sridevi Death: फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस थी। अपनी फिल्म करियर के दौरान श्रीदेवी ने करीब 300 फिल्मों में काम किया और आखिरी लम्हों में भी वो फिल्मों के बारे में ही सोचती रही। 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी के आकस्मिक निधन की खबर ने श्रीदेवी के चाहने वालों को सकते में ला दिया। जब उनकी मौत की खबर आई, तो किसी को भरोसा नहीं हो रहा था। पर सच तो ये था कि श्रीदेवी की 24 फरवरी 2018 को दुबई में मौत हो चुकी थी।

श्रीदेवी के अचानक निधन के बाद से ही उनकी मौत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर श्रीदेवी की मौत अचानक कैसे हो गई। पर पिछले 5 सालों से परिवार ने इस कुछ भी खुलकर नहीं बोला लेकिन अब करीब 5 सालों बाद पहली बार श्रीदेवी की मौत और श्रीदेवी के साथ अपने रिश्तों को लेकर पति व फिल्म मेकर बोनी कपूर ने खुलकर बात की है। द न्यू इंडियन के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने पहली बार इस मामले पर बात करते हुए कहा कि श्रीदेवी की मौत प्राकृतिक नहीं थी। वह उस समय भी डाइट पर भी और अक्सर अपने आप को फिट रखने के लिए श्रीदेवी ऐसा करती थी। ताकि वो स्क्रीन पर अच्छी और खूबसूरत दिखे।

बोनी कपूर ने आगे बताया कि श्रीदेवी से उनकी शादी के बाद उन्हे पता चला कि श्रीदेवी को लो बीपी की समस्या है और वो इस वजह से कभी कभी ब्लैकआउट की समस्या से गुजरती रही हैं। एक बार उन्हे अभिनेता नागार्जुन ने भी बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी देवी ऐसे ही बाथरूम में बेहोश हो गई थी। फिल्म मेकर ने आगे कहा कि श्रीदेवी के मौत के बाद बढ़ते मीडिया के प्रेशर की वजह से वो कई तरह के जांच से गुजरे हैं। जिनमें लाई डिडेक्टर टेस्ट भी शामिल था, लेकिन दुबई के अधिकारियों को कुध भी संदेहस्पद नहीं लगा और मौत को आकस्मिक माना गया। उस दौरान इस बारे में उन्होने जांच ऐजेंसियों से कापी बात की थी। इसलिए इस बारे में कभी मीडिया से जिक्र नहीं किया।

श्रीदेवी की लो बीपी की समस्या के चलते डॉक्टरों ने नमक खाने की सलाह दी थी लेकिन श्रीदेवी ने कभी इसको गंभीरता से नहीं लिया। वो नमक की जगह डाइट पालन की वजह से चीनी खा लिया करती थी। श्रीदेवी को फिर इस लापरवाही का नतीजा अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा। जांच एजेंसियों ने इसे फिर एक्सीडेंटली डेथ करार दिया था। आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी की बाथटब में डूबने की वजह से मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें