Tiger 3 में Katrina Kaif का शानदार देख खुश हुए Father-In-Law Sham Kaushal, जानते हैं कि क्या था एक्शन डायरेक्टर का पहला रियक्शन

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म में कैटरीना के कई जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं जिसकी तारीफ अब एक्शन डायरेक्टर शैम कौशल ने भी की है

Sham Kaushal Reacts To Katrina Kaifs Action In Tiger 3: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की लीड भूमिका से सजी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जानकारी के मुताबिक फिल्म करीब 300 करोड़ तक पहुंच चुकी हैं। हर कोई फिल्म के लीड स्टार कास्ट सलमान खान,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की तारीफ कर रहा है। कैटरीना कैफ ने तो फिल्म में कई जबरदस्त सीन्स किए हैं। दर्शक फिल्म में कैटरीना कैफ के एक्शन की तारीफ भी कर रहे हैं। कैटरीना के एक्शन की तारीफ करने वाले में उनके फादर इन लॉ सैम कौशल भी शामिल हैं जो खुद भी एक एक्शन डायरेक्टर हैं।

कैटरीना कैफ ने इंडिया टूडे को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके फादर इन लॉ के बाद पति विकी कौशल को भी उनका रोल पसंद आया है। विकी कौशल के मुताबिक टाइगर 3 कैटरीना के किरदार जोया को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। कैटरीना ने इसी पर आगे बात करते हुए कहा कि जब आपको अपने परिवार से तारीफ मिले तो ये बहुत दी सुखद अनुभव होता है और ये तारीफ और प्यार जब एक्शन डायरेक्टर सैम कौशल की तरफ से मिले, तो ये बेहद ही खास हो जाता है। वो लोगों से मिल रही तारीफ से बहुत खुश हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके ससुर सैम कौशल ने कहा कि आपने हमे गौरवान्वित महसूस कराया है। सब लोग आपके एक्शन की तारीफ कर रहे हैं। वेल डन। ये लम्हा मेरे लिए बेहद ही खास था। जिस तरह से फिल्म में टाइगर का रोल है। ठीक उसी तरह जोया के किरदार को भी आकार दिया गया है। जोया वाईआरएफ की पहली फीमेल स्पाई है। मुझे बहुत ही गर्व है कि मैंने इस किरदार के साथ न्याय किया है और लोगों के भरोसे पर खरी उतर पाई हूं।

एक्ट्रेस ने एक्शन पर बात करते हुए कहा कि ये बहुत चैलेंजिंग था सभी के लिए। टाइगर 3 में जोया के एक्शन को एक नये लेवल तक ले जाना था। सभी ने इस पर काफी काम किया और जोया पर स्क्रीन पर एक्शन करते हुए नजर आई। तो सभी ने प्यार दिया। ये प्यार ही एक किरदार को सफल बनाता है और आगे नये जोश के साथ काम करने को प्रेरित भी करता है। कैटरीना के आने वाली कुछ फिल्मों की बात करें, तो मेरी क्रिसमस भी है। जो लंबे समय से लंबित है। हो सकता है कि ये फिल्म अब अगले साल सिनेमा परदे पर रिलीज हो।

ये भी पढ़े: Amitabh Bachchan क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल देखने को लेकर हैं कंफ्यूज, बोले समझ में नहीं आ रहा है कि जाऊं कि ना जाऊं, यूजर्स…

Latest Posts

ये भी पढ़ें