Shahid Kapoor ने जब Sooraj Barjatya को उन्हे Vivah से रिप्लेश करने का दे दिया था ऑफर, कहा था मैं बहुत निराश हूं मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं

अभिनेता शाहिद कपूर अपनी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से इतना हताश हो गए थे कि उन्होने फिल्म विवाह में काम करने से मना कर दिया था

Shahid Kapoor Talks About Vivah Unknown Facts: अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस अमृता राव की लीड भूमिका से सजी फिल्म विवाह 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद से ही शाहिद कपूर की पहचान एक कामयाब अभिनेता के तौर पर हुई थी। जबकि अमृता राव के करियर के लिए भी यह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म की कामयाबी का आलम ये था कि हर परिवार अमृता राव जैसी बहू अपने बेटे के लिए पाने की लालसा रखने लगा था। रवींद्र जैन के संगीत से सजी इस फिल्म के गीतों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।

अभी हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के अनुभवों को शेयर करते हुए अभिनेता शाहिद कपूर ने डिजीटल पोर्टल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि विवाह फिल्म की शूटिंग शुरू हुए 8-10 दिन हुए थे। शाहिद अपने वैनिटी वैन में शादी के कॉस्ट्यूम पहन रहे थे। तभी उनसे मिलने निर्देशक सूरज बड़जात्या वैनिटी वैन में पहुंचे। दोनों के बीच कुछ बातें शुरू हुई और फिर शाहिद ने निर्देशक सूरज बडजात्या से कहा कि आप अभी भी इस फिल्म से चाहो तो हमे रिप्लेस कर सकते हो। इस पर सूरज ने पूछा क्यों, क्या हो गया। फिर शाहिद ने जवाब देते हुए कहा कि पिछले एक महीने के अंदर मेरी 3-4 फिल्में रिलीज हुई है लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। लगता है लोग मुझे देखना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए आप चाहो, तो किसी दूसरे हीरो को लेकर फिल्म बना सकते हो।

शाहिद कपूर लगातार फ्लॉप होती अपनी फिल्मों की वजह से काफी हताश थे। उनमें और काम करने की इच्छाशक्ति खत्म हो रही थी। तभी फिल्म के निर्देशक सूरज बडजात्या ने शाहिद कपूर को कुछ ऐसी बातें समझाई और एक सच्चे एक्टर का टिप्स शाहिद को दिया। जिसने शाहिद के करियर को बूस्ट करने का काम किया। जानते हैं तब सूरज ने शाहिद कपूर से क्या कहा था। सूरज ने शाहिद से कहा था कि एक एक्टर का काम होता है। फिल्मों में एक्टिंग करना। इससे ज्यादा एक्टर को कुछ नहीं सोचना चाहिए। उसे अपने निर्देशक के बताए डायरेक्शन को फॉलो कर काम पर ध्यान लगाना चाहिए। बाकी फिल्में सफल या फिल्म असफल होती रहती हैं।

एक एक्टर का ध्यान फिल्म के फ्लॉप होने या सफल होने पर नहीं बल्कि उसकी अपनी एक्टिंग पर होना चाहिए। तभी से शाहिद कपूर ने अपने काम पर फोकस करना शुरू कर दिया। शाहिद फिल्मों की सफलता व असफलता पर ध्यान नहीं देते हैं। विवाह जब रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। विवाह के बाद शाहिद ने कई शानदार फिल्में दी हैं। अभी हाल ही में शाहिद ने ओटीटी पर फर्जी के जरिए धमाल मचाया था।

ये भी पढ़े: जब Dimple Kapadia के साथ रोमांटिक सीन करते वक्त बेकाबू हो गए थे Vinod Khanna, कट बोलने के बाद भी एक्ट्रेस से लिपटे रहे

ताज़ा ख़बरें