Shahid Kapoor को फिल्म  Vivah की शूटिंग में हो रही थी बहुत दिक्कत, बोले ‘जल’ वाला डायलॉग मुझे समझ नहीं आया

साल 2006 में आई शाहिद कपूर की हिट फिल्म विवाह की शूटिंग के दौरान अभिनेता को बहुत दिक्कत हुई थी।

Shahid Kapoor on facing difficulties during shoot of Vivah: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर जिन्होंने एक चॉकलेटी हीरो से लेकर डार्क हीरो वाले किरदारों को खूब बेहतर ढंग से निभाया है। शाहिद कपूर एक चॉकलेटी बॉय वाला रोल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था, यह रोल था फिल्म विवाह (2006) में प्रेम का। शाहिद के प्रेम वाला किरदार दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था और वे भारतीय परिवारों में जाना-पहचाना नाम बन गए थे। लेकिन शाहिद कपूर को इस फिल्म की शूटिंग में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। शाहिद इस फिल्म की शूटिंग पर काफी कंफ्यूज थे। 

इस बात का खुलासा खुद शाहिद ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में किया है। शाहिद ने इस फिल्म के अनुभव के बाेर में बताते हुए कहा कि, ‘’इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगता था कि,  ‘मैं क्या कर रहा हूँ? क्या हो रहा है? क्या चल रहा है? शाहिद ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि, “मैं एक बड़े शहर का बच्चा था। मुझे आधी चीजें नहीं मिल रही थीं जो हो रही थीं। फिर ‘जल’ जैसे शब्द, मैंने कहा यह क्या है। इसके अलावा मुझे ऐसे गाने करने पड़े जोकि एक मुझसे बड़ी उम्र वाले सिंगर ने गाए थे। मुझे लग रहा था कि मैं यह बूढ़ी आवाज वाले गाने पर कैसे परफॉर्म करूंगा।’’

लेकिन शाहिद ने सूरज बड़जात्या पर विश्वास दिखाया और इस फिल्म की शूटिंग की। शाहिद ने कहा कि, ‘’मैं सूरज का बहुत सम्मान करता था, इसलिए मैंने उनके कहा कि आप जैसे कहोगे मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगा। जो सूरज जी ने बताया, मैंने पूरी ईमानदारी से वोही किया।’’

शाहिद ने बताया कि फिल्म विवाह उस जमाने में कैसे अलग फिल्म थी। शाहिद ने कहा कि, ‘’धर्मा प्रोडक्शन और यशराज बैनर जैसे बड़े बेनर्स नई पीढ़ी के कॉलेज जाने वाली कहानी पर आधारित फिल्में बना रहे थे। लेकिन सूरज जी की फिल्म बिल्कुल अलग थी, यह भारत की ऐसी आडियंस के लिए फिल्म थी जोकि बहुत पुराने ख्यालों वाली थी। सूरज जी को पूरा भरोसा था अपनी इस फिल्म पर, इसीलिए उन्होंने फिल्म का तरीके बिल्कुल पुराना रखा था।’’

बता दें कि, यह फिल्म 10 नवंबर 2006 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। 

ये भी पढ़ें: Ajay Devgn की The Legend of Bhagat Singh के 21 साल हुए पूरे, इस फिल्म को लेकर Sunny Deol और Rajkumar Santoshi में हो गई थी लड़ाई

Latest Posts

ये भी पढ़ें