Shahid Kapoor had to struggle due to lack of masculinity: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर शाहिद कपूर जिन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। शाहिद ने जिन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन इस फिल्म के हिट होने के बावजूद शाहिद को बॉलीवुड में अच्छे ऑफर्स नहीं मिले।
शाहिद को उनके यंग लड़के वाले लुक के कारण अपने करियर में शुरुआत में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। शाहिद को अपने चॉकलेटी लुक के कारण के कई बड़ी फिल्मों से गंवाना पड़ा। प्रोड्यूसर्स शाहिद को बच्चा बोलते थे और कहते थे उनके अंदर अभी मर्दांगी नहीं है। प्रोड्यूसर्स का मानना था कि शाहिद के सामने हर हीरोइन उनसे उम्र में बड़ी लगती हैं। शाहिद ने हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’प्रोड्यूसर्स उन्हें कहते थे कि तुम्हारी पिक्चर तो चल गई है, लेकिन तुम्हें किस हीरोइन के साथ कास्ट करें। तुम तो अभी इन हीरोइन्स के सामने बच्चे लगते हो और तुम्हारे अंदर अभी मर्दांगी नहीं आई है। फिल्म के लिए मासी हीरो की जरूरत है।’’
इसके अलावा शाहिद ने यह भी बताया कि उनसे पहले बॉलीवुड में दो-तीन एक्टर्स ने डेब्यू किया था, जोकि स्टार बन गए थे। शाहिद को लोग इन स्टार्स का उदाहरण देते हुए कहते थे कि शाहिद बॉलीवुड में टिक नहीं पायेंगे। लेकिन लोगों की बाते गलत साबित हुईं और आज शाहिद बॉलीवुड के एक सुपरस्टार है। इसके अलावा बात रही मर्दांगी की, तो शाहिद ने ‘कबीर सिंह’ और ‘हैदर’ जैसी मासी फिल्में की हैं।
शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे। अब शाहिद की इस फिल्म का सीक्वल आ सकता है। इस फिल्म के सीक्वल के अलावा शाहिद अनीस बज्मी की एक अनटाइल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आयेंगे और एक्शन फिल्म ‘कोई शक’ में नजर आयेंगे। यह दोनों फिल्में अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।