John Wick की तरह होगी Shahid kapoor की फिल्म Bloody Daddy, ये होंगे मुख्य विलेन

शाहिद कपूर की आगामी एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ इस साल के अंत तक रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म में शाहिद का एक अलग एक्शन अवतार देखने को मिलेगा

Shahid kapoor Bloody Daddy John Wick: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली और स्टार एक्टर शाहिद कपूर जोकि इन दिनों अपनी वेब-सीरीज ‘फर्जी’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, वे जल्द ही एक एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित किया गया है। शाहिद ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को लेकर जानकारी साझा की है।

शाहिद ने हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के बारे में बताया हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’यह एक एक्शन फिल्म। यह फिल्म पूरी एक रात पर आधारित है। इस फिल्म में अलग लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से हटकर एक अलग एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का एक्शन बिल्कुल कूल और स्टाईलिश है।’’ 

इसी फिल्म पर आगे बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि, ‘’इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म जॉन विक की कैटेगरी में रखा जा सकता है। फिल्म में काफी अच्छी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। इस फिल्म में बिल्कुल फ्रैश एक्शन देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि यह फिल्म इसी साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेगी।’’

बता दें कि, शाहिद की फिल्म ‘बल्डी डैडी’ को अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म को पिछले साल रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ कारणवश यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई थी। फिर बीच में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया था। लेकिन बाद में इस फैसले को भी बदल दिया गया था और फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का अंतिम फैसला लिया गया था। अब उम्मीद है कि इस फि्ल्म को सिनेमाघरों में इसी साल के अंत तक रिलीज कर दिया जायेगा। 

सूत्रों की माने तो शाहिद की यह एक्शन फिल्म ‘बल्डी डैडी’ साल 2011 में आई फ्रैंच फिल्म ‘नट ब्लैंच’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। शाहिद ‘बल्डी डैडी’ से पहली बार किसी फिल्म से धुंआधाड़ एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में उनका अलग एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में दो मुख्य विलेन होंगे। इस फिल्म में संजय कपूर और रोनित रॉय दो मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद, संजय कपूर और रोनित रॉय से टकराते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: 10 रुपये की पेप्सी, Shraddhr…, ये सुन Tu Jhoothi Main Makkaar एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

Latest Posts

ये भी पढ़ें