Shah Rukh Khan Jawan Dialogue Goes Viral: अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोशल मीडिया पर तो जवान के ट्रेलर ने धमाका कर दिया है। फैन्स और क्रिटिक्स जवान के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच शाहरूख खान की फिल्म जवान में कई दमदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहे हैं। जिसे सुन फैन्स फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। इन्ही में से एक संवाद बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर खूब वायरल हो रहा है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स पूर्व मुंबई जोनल एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे से जोड़ रहे हैं।
फिल्म जवान के 2 मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर के आखिरी हिस्से में एक डायलॉग है कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। सोशल मीडिया यूजर्स इस संवाद को शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और मुंबई के पूर्व एनसीबी जोनल हेड समीर वानखेडे से जोड़ रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि शाहरूख खान ने इस संवाद के जरिए समीर वानखेडे से बदला ले लिया है। शाहरूख ने एक तीर से कई निशाने किए हैं और कहा जा रहा है कि उन्होने एक संवाद के जरिए समीर वानखेडे को भी संदेश भेजवा दिया है।
Watch!!!!🥵#ShahRuhKhan has given a clear message to #SameerWankhede & his handlers in #Delhi through #JawanTrailer.
— Anshuman Singh (Harsh) (@AnshumanSinghHa) August 31, 2023
Also the screen says 'Produced by #GauriKhan' when you hear this dialogue.#Jawan #Jawaan pic.twitter.com/YeG6wAYllT
सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि शाहरूख खान का ये मेसेज पर्सनल है। साथ ही समीर वानखेडे को जवाब भी है। थियटर में इसे लेकर बवाल मचने वाला है। शाहरूख खान का ये संवाद समीर वानखेडे और उनके हेटर्स को करारा जवाब है। एक अन्य ने लिखा है कि शाहरूख ने इसके जरिए समीर वानखेडे को सीधा जवाब दिया है। समीर वानखेडे का नाम जवान के ट्रेलर के साथ ही ट्रेंड करना लगा है।
'Bete ko haath lagane se pahle, baap se baat kar'
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) August 31, 2023
SRK has given a clear message to Sameer Wankhede & his handlers in Delhi through #JawanTrailer. Also the screen says 'Produced by Gauri Khan' when you hear this dialogue 🙂 pic.twitter.com/DuaJ1q3WEG
आपको बता दें कि 2021 के अक्टूबर महीने में एक क्रूज पर छापेमारी कर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। हालाकि बाद में एसआईटी की जांच में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई और बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई लेकिन इस केस के बाद से ही समीर वानखेडे के सितारे गर्दिश में हैं। सीबीआई कई मामलों में समीर वानखेडे के खिलाफ जांच कर रही है और मुंबई एनसीबी के जोनल हेड के पद से भी वो हटा दिए गए थे।