Shah Rukh Khan की Jawan बनी IMDb की हाईएस्ट रेटिंग फिल्म, 19 साल बाद किंग खान ने अपनी ही फिल्मों की रेटिंग का तोड़ा रिकॉर्ड

खबर है कि शाहरूख खान की इस फिल्म आईएमडीबी की अब तक की सबसे ज्यादा हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है

Shah Rukh Khan’s Jawan Becomes The Highest IMDb Rating Movie:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद लगता है कि एक बार फिर से किंग खान के पुराने दिन लौट आए हैं। 7 सितंबर को रिलीज पैन इंडिया फिल्म जवान ने दर्शकों के दिलों में रिलीज होते ही जगह बना ली है। हर कोई जवान फिल्म और शाहरूख खान के इस नये अवतार की तारीफ कर रहा है। इस फिल्म में भी शाहरूख खान जिस तरह से अपने आपको को फिट रखकर जवान बने हैं। वो भी काबिले तारीफ है। अब खबर है कि शाहरूख खान की इस फिल्म आईएमडीबी की अब तक की सबसे ज्यादा हाईएस्ट रेटिंग हासिल कर 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग होते ही इस बात का अंदाज़ा लग गया था कि एसआरके की ये फिल्म धमाल मचाने वाली है। दर्शक जहां जवान का एक मसाला फिल्म करार दे रहे हैं, वहीं फिल्म क्रिटिक इसे एक ऐतिहासिक फिल्म बता रहे हैं। रिलीज के पहले ही दिन जवान की आईएमडीबी रेटिंग भी सामने आ गई है। जो अब तक की रिलीज फिल्मों से सबसे ज्यादा है। इस मामले में शाहरूख खान ने अपनी ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। जवान को आईएमडीबी की तरफ से 8.8 की रेटिंग उसके वेबसाइट पर दी गई है। जो अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग है।

इससे पहले शाहरूख खान की एक फिल्म स्वदेस को आईएमडीबी को 8.2 की रेटिंग मिली थी। ऐसे में शाहरुख खान ने 19 साल बाद अपनी ही फिल्म को मिली रेटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बादशाह खान की दूसरी फिल्मों की बात करें, तो चक दे इंडियो को 8.1,दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे को 8,कल हो न हो और माइ नेम इज खान को 7.9 और डियर जिंदगी को 7.4 की आईएमडीबी रेटिंग मिली थी।

पिछले साल यानि की 2022 में रिलीज फिल्मों की बात करें तो आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप टेन फिल्म की बात करें, तो एसएस राजामौली की आरआरआर ने नंबर एक पर जगह बनाई थी जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स दूसरे नंबर और केजीएफ चैप्टर 2 तीसरे पर थी।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan साउथ फिल्मी मसाले से भरपूर, सॉलिड कहानी और एक्शन का भरपूर पंच, लोग बोले बाप बाप होता है

ताज़ा ख़बरें