Shah Rukh Khan ने अपने गंजे लुक से की तौबा, बोले Jawan में वो पहली और आखिरी बार गंजे लुक में दिखेंगे अब आगे और नहीं

शाहरुख खान ने अब अपने इस गंजे लुक को लेकर रियक्शन दिया है और फैन्स से कहा कि कि ऐसा अब दोबारा नहीं होगा

Shah Rukh Khan Reacts To Bald Look In Jawan: 30 अगस्त को चेन्नई में ग्रैंड ऑडियो लॉन्चिंग इवेंट के बाद 31 अगस्त को शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर को दर्शकों का मैसिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो वहीं फिल्म के डायलॉग भी काफी मशहूर हो रहे हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म जवान में शाहरुख खान के 5 से ज्यादा लुक्स देखने को मिलेंगे। इन्ही में से किंग खान का एक लुक गंजे का भी है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शाहरुख खान ने अब अपने इस गंजे लुक को लेकर रियक्शन दिया है और फैन्स से कहा कि कि ऐसा अब दोबारा नहीं होगा।

दरअसल देश में गुरूवार दोपहर करीब 11 बजकर 58 मिनट पर बादशाह खान ने जवान के ट्रेलर रिलीज किया था। इसके बाद दुबई के आइकॉनिक बुर्ज खलीफा पर किंग खान ने अपने फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज किया है। दुबई में भी शाहरूख की इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। किंग खान ने यहां फैन्स के साथ ट्रेलर लॉन्चिंग को सेलीब्रेट भी किया और जवान के अराबिक वर्जन का एक गाना भी रिलीज किया है। इस मौके पर शाहरुख खान ने दर्शकों व अपने फैन्स से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी फिल्म जवान में उनका कई रूप देखने को मिलेगा।

किंग खान ने आगे कहा कि इन्ही कई लुक्स में से एक लुक हैं गंजे का भी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। तो आपसे से गुजारिश है कि आप थियटर में जाकर फिल्म जरूर देखें क्योकि आपको इसके बाद शाहरूख खान फिर दोबारा कभी भी गंजा नहीं दिखेगा। अब शाहरूख खान किसी भी फिल्म के लिए गंजा नहीं होगा। शाहरूख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसे उनके फैन्स क्लब से अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था। जिसमें शाहरुख ये कहते दिख रहे हैं कि वो दोबारा गंजे नहीं होंगे।

सात सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरूख खान इस फिल्म में बाप बेटे के डबल रोल में हैं। इस फिल्म का एक डायलॉग काफी मशहूर हो रहा है । जिसमें शाहरूख खान कहते हैं कि बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर। सोशल मीडिया पर इसे एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेडे से भी जोड़ा जा रहा है कि एसआरके ने उन्हे ऐसा कहकर जवाब दिया है।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की Jawan में Alia Bhatt का रिफरेंस आने पर एक्ट्रेस ने दिया मजेदार रियक्शन, बोली और पूरी दुनिया को SRK….

Latest Posts

ये भी पढ़ें