- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Mr.India के लिए Satish Kaushik ने Aamir Khan को इस वजह से किया था रिजेक्ट

सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में में काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन भी किया है। क्या आप जानते हैं सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया के लिए आमिर खान को रिजेक्ट किया था?

- विज्ञापन -

Satish Kaushik-Aamir Khan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने बुधवार रात 66 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। दिवंगत अभिनेता ने बॉलीवुड में आने से पहले एफटीआईआई और एनएसडी में पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने थिएटर किया। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में भी शुरुआत की। उन्होंने आमिर खान को सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में लेने से मना कर दिया था।

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं शेखर कपूर से मिलने गया था क्योंकि वह मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक है। मैंने उससे कहा कि मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। उस समय फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए सतीश कौशिक उनके सहायक निर्देशक थे।’ आमिर खान ने आगे कहा, ‘मैं सतीश से मिला और उन्हें पेपर वर्क दिखाया। उस समय पेपर वर्क कोई नहीं करता था। सतीश कौशिक ने भी पेपर वर्क नहीं किया था। वह मेरे काम से प्रभावित हुए। सतीश कौशिक एक लाजवाब एडी थे क्योंकि वो सेट को बेहतरीन तरीके से मैनेज करते थे।’

- विज्ञापन -

आमिर खान ने आगे बताया कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया। अभिनेता ने कहा कि, ‘बाद में सतीश ने मुझसे कहा कि जब तुम मुझसे मिलने आए तो तुम गाड़ी चलाकर आए और मेरे पास कार नहीं थी। इसलिए मैंने सोचा कि मैं जिस जूनियर को नौकरी पर रखूंगा उसके पास एक गाड़ी होगी।’ इसके बाद आमिर खान ने सतीश कौशिक को बताया कि वह गाड़ी उनकी नहीं थी। आमिर ने आगे कहा कि फिल्मी परिवार से होने के बाद भी वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करते थे। बता दें कि सतीश कौशिक ने ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर का यादगार भूमिका निभाई थी। जबकि आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी।

सतीश कौशिक का निधन एनसीआर में हार्ट अटैक से हुआ। उनका पोस्टमार्टम फोर्टिस हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा। अशोक पंडित ने बताया कि सतीश कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। अक्षय कुमार, अजय देवगन, अनुपम खेर, जॉनी लिवर, रितेश देशमुख और कंगना रनौत समेत अन्य कलाकार सोशल मीडिया के जरिए सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: अभिनेता Satish Kaushik के निधन से Bollywood में शोक की लहर, नम आंखों से लोग दे रहे हैं श्रध्दांजलि

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -