Gangubai Kathiawadi Family: बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा। गंगूबाई काठियावाड़ी के रिलीज पर लग सकती है रोक। दरअसल गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) पर फिल्म बनाना संजय लीला भंसाली को भारी पढ़ रहा है। गंगूबाई के बेटों ने संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के खिलाफ हाई कोर्ट में मुकदमा दाखिल करवा दिया है। गंगूबाई के बेटों का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने बिना उनके परिवार की इजाजत लिए गंगूबाई पर फिल्म बनाकर रिलीज कर रहे हैं। इतना ही नहीं गंगूबाई के बेटों ने यह भी दावा किया है, कि उनकी मां कोई सेक्स वर्कर नहीं बल्कि एक समाज सेविका थी।
आपको बता दें कि जब भी किसी की जिंदगी पर फिल्म बनती है। या किताब लिखी जाती है। तो उनके परिवार से इजाजत जरूर ली जाती है। पर इस मामले में संजय लीला भंसाली ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को देखने के बाद गंगूबाई के बेटों को यह बात पता चली। जिसके बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली को नोटिस भेजा पर उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं आया। अंत में गंगूबाई के बेटों ने उच्च न्यायालय में जाकर संजय लीला भंसाली और फिल्म के खिलाफ मुकदमा दाखिल करवा दिया।
गंगूबाई को संजय लीला भंसाली अपने फिल्म में एक माफिया क्वीन भी बताते हैं। क्योंकि गंगूबाई पर लिखी किताब में भी उन्हें माफिया क्वीन ही बताया गया था। जिस बात की जानकारी गंगूबाई के बेटों को या उनके परिवार को बिल्कुल भी नहीं थी। जिसके खिलाफ भी मुकदमा दाखिल करवाने की तैयारी गंगूबाई के परिवार ने कर ली है।
अंत में आप सभी को बता दें कि गंगूबाई की अपनी कोई औलाद नहीं थी। गंगूबाई ने 4 बच्चों को गोद लिया था। जिन चार बच्चों का परिवार अब बढ़कर 20 लोगों का हो चुका है। और हर कोई अब संजय लीला भंसाली के खिलाफ आवाज उठाने लगा है। देखना तो यह होगा कि क्या कोर्ट गंगूबाई के परिवार वालों की याचिका को सुनकर फिल्म पर रोक लगा देगी। या फिर हर बार की तरह इस बार भी नेगेटिव पब्लिसिटी करते हुए संजय लीला भंसाली अपने फिल्म से करोड़ों कमा लेंगे।