Bappi Lahiri Death: हॉलीवुड के इस सिंगर से प्रेरित होकर बप्पी लहरी पहनते थे ढेर सारा सोना, चाय की कप भी सोने की

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोज़र बप्पी लहरी का 69 की उम्र में निधन हो गया। अपने बेहतरीन गानो के साथ गोल्ड पहनने के शौक के लिए भी वे जाने जाते थे

Bappi Lahiri Passes Away: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से अभी तक उभरे ही नहीं थे की एक और दिग्गज सिंगर के निधन ने सभी को झकझोर दिया। बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्‍पी लहरी का 69 की उम्र में निधन हो गया है। बप्‍पी लहरी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

अपने गानो से सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले बप्पी लहरी को लोग गोल्ड मेन भी कहते थे क्योंकि वे बहुत सारा सोना पहनते थे औऱ सोना पहनने के शौकीन थे। अपने म्यूजिक के अलावा वे सोना पहनने के खास स्टाइल के लिये भी जाने जाते थे। लेकिन क्या आप जानते है की उनका इतना सोना पहनने के पीछे का राज क्या था। एक इंटरव्यू के दौरान बप्पी लहरी ने बताया था की एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था, हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को बप्पी लहरी काफी पसंद करते थे और एल्विस प्रेस्ली अपने शो के दौरान अक्सर ही सोने की चेन गले मे पहना करते थे और बप्पी लहरी को उनका यह खास अंदाज काफी पसंद आया है और इसी से प्रेरित होकर उन्होंने खुद भी सोना पहनना शुरू कर दिया था। साथ ही बप्पी लहरी सोने को खुद के लिए लकी भी मानते थे, यही कारण है की वे अक्सर ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे।

बप्पी लहरी सोने के इतने शौकीन थे की उनके पास सोने का चाय सेट भी था। बप्पी लहरी को डिस्को डांसर, नमक हलाल,हिम्मतवाला और शराबी जैसी फ़िल्मो में गाने के लिए जाना जाता है। बप्पी लहरी ने तकरीबन 48 साल तक अपने गानो के जरिये दर्शकों के दिलो में अपनी एक खास पहचान बनाई। बप्पी लहरी के निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर राजनीती जगत तक सभी उन्हें श्रद्धांजली दे रहे है।

ये भी पढ़े: Suhana Khan के साडी पहनने पर मचा बवाल, शाहरुख पर लगा बेटी को नाकामयाबी से बचाने का आरोप

ताज़ा ख़बरें