SRK की Jawan में Sanjay Dutt की  हुई एंट्री, जानें कैसा होगा उनका किरदार

शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में संजय दत्त एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे

Sanjay Dutt SRK Jawan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग में व्यस्त है। उनकी इस फिल्म में तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का कैमियो होना था, लेकिन उन्होंने इस कैमियो करने से मना कर दिया था। इसके बाद इस फिल्म के निर्देशक एटली ने साउथ के कई बड़े एक्टर्स से ‘जवान’ में एक स्पेशल कैमियो के लिए संपर्क किया था, लेकिन बात बनी नहीं।

इसी बीच अब सूत्रों की ओर से खबर आ रही है कि फिल्म ‘जवान’ में संजय दत्त का कैमियो होगा। फिल्म जवान के मेकर्स ने संजय दत्त को इस फिल्म में एक कैमियो करने के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म  में वे एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। संजय दत्त का कैमियो लगभग 15 मिनट लंबा होने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म ‘जवान’ में संजय दत्त के कैमियो को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। इसके अलावा अभिनेता संजय दत्त ने भी फिल्म जवान में अपने कैमियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

बहरहाल अगर संजय दत्त शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करते है, तो यह उनका शाहरुख की फिल्म में दूसरा कैमियो होगा। इससे पहले संजय दत्त ने साल 2007 में आई  शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक स्पेशल कैमियो किया था। उन्होंने इस फिल्म के सॉन्ग ‘दीवानगी’ में कैमियो किया था। लेकिन इस बार फिल्म ‘जवान’ में संजय दत्त का कैमियो काफी अलग होगा। इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। ऐसा पहली बार होगा शाहरुख और संजय दत्त साथ में बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आयेंगे। फैंस को भी शाहरुख और संजय दत्त की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना एक नया अनुभव होगा।

बता दें कि, फिल्म ‘जवान’ को निर्देशक एटली द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। शाहरुख के अलावा इस फिल्म में थलापति विजय, विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। विजय सेतुपति इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। यह फिल्म सिनेमाघरों में 02 जून 2023 को रिलीज की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor हुए शर्टलेस, सिक्स पैक एब्स देख फैन्स हैरान

Latest Posts

ये भी पढ़ें