Sanjay Dutt ने तस्वीर शेयर कर बताया, KGF: Chapter 2 के लिए बढ़ा रहे है दाढ़ी

Sanjay Dutt Ready for KGFChapter2: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आएदिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। साल 2020 बहुत लोगों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। ठीक इसी कड़ी में, ऐसा भी कह सकते है कि ये साल अभिनेता के लिए भी इतना ख़ास नहीं रहा। आपको मालूम हो, अगस्त के महीने में संजय दत्त की कैंसर बीमारी का पता चला था। इतना ही नहीं, संजय दत्त चौथे चरण के फेफड़ों के कैंसर (Lung cancer) से झूझ रहे है। इस बात से सबको काफी हैरानी हुई हैं।

Sanjay Dutt Ready for KGFChapter2: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) आएदिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। साल 2020 बहुत लोगों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। ठीक इसी कड़ी में, ऐसा भी कह सकते है कि ये साल अभिनेता के लिए भी इतना ख़ास नहीं रहा। आपको मालूम हो, अगस्त के महीने में संजय दत्त की कैंसर बीमारी का पता चला था। इतना ही नहीं, संजय दत्त चौथे चरण के फेफड़ों के कैंसर (Lung cancer) से झूझ रहे है। इस बात से सबको काफी हैरानी हुई हैं। अब हालही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो काम पर लौटने की बात करते नजर आए। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह KGF: Chapter 2 के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, जिसमें वे विलेन अधीरा की भूमिका में नजर आने वाले है।

वही दूसरी ओर, संजय दत्त ने अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया, जिसके लिए अभिनेता नवंबर से शूटिंग शुरू करेंगे। आपको बता दे, अभिनेता की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक केजीएफ 2 है जहां संजय दत्त ‘अधीरा’ के किरदार में नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: Kangana Ranaut के फैंस ने उनके लिए भेजी मूर्तियां, एक्ट्रेस बोलीं- दुनिया में क्रूरता से ज्यादा दयालुता मौजूद है

https://www.instagram.com/p/CGZBti3HyAp/
Sanjay Dutt Ready for KGFChapter2 Adheera Character

इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताया, अभिनेता ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “Gearing up for #Adheera!⚔️ #KGFChapter2”

View this post on Instagram

Gearing up for #Adheera!⚔️ #KGFChapter2

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इंस्टाग्राम पर संजय दत्त ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं। काले रंग के टी-शर्ट और काला चश्मा लगाए अभिनेता बहुत ही स्मार्ट लग रहे है। आखिरी बार संजय दत्त को फिल्म सड़क में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आए थे। हालही पहले ये फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया। हलाकि फिल्म ने दर्शकों का दिल तो नहीं जीता लेकिन फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग की काफी तारीफ़ की गई।

ये भी पढ़े: Bollywood Industry: दो न्यूज चैनलों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बॉलीवुड के 38 प्रोडक्शन हाउस

आपको बता दे, हालही में संजय दत्त की एक और तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्खियों में नजर आई थी, जिसमे वो बहुत ज्यादा कमजोर नजर आ रहे थे। हलाकि तस्वीर पर सफाई देते हुए अभिनेता के मैनेजर ने ये बयान दिया था कि वो तस्वीर फेक है। हलाकि अब हमें भी यकीन हो रहा है कि वो वायरल हुई तस्वीर फेक थी, क्युकी इन तस्वीरों में आप देख सकते है संजय दत्त बहुत की स्मार्ट और फिट नजर आ रहे हैं।

Latest Posts

ये भी पढ़ें