Samantha Ruth Prabhu’s Yashoda Teaser: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। जल्द ही उनकी फिल्म यशोदा (Yashoda) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में दर्शक भी समांथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म यशोदा का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए यशोदा फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर ने सामने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
यशोदा (Yashoda) फिल्म के टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस समांथा (Samantha Ruth Prabhu) से होती है। इस टीजर में डॉक्टर एक्ट्रेस को बताते हैं कि वह प्रेग्नेंट है और इस दौरान उन्हें किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन इस सीन के बीच में कई और शॉट भी दर्शकों को देखने मिलेगा जो कि आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस सीन में ऐसा लगता है जैसे मानों कि समांथा का कोई पीछा कर रहा हो । बता दे कि यशोदा का यह शॉर्ट देखने में जितना डरावना है यह उतना ही सस्पेंस से भरपूर भी है।
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म यशोदा (Yashoda) को तेलुगु के साथ साथ हिंदी समेत और भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। सामंथा अब साउथ ही नहीं बल्कि देशभर में हर किसी की फेवरेट एक्ट्रेस बन गई है। यशोदा फिल्म को हरी और हरीश ने मिलकर डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस का एक्शन अवतार दर्शकों को देखने मिलने वाला है। वैसे आपको बता दें कि यशोदा फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट तो नहीं की गई है मगर खबरें हैं कि यह इस साल ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें : Queen Elizabeth II के निधान से बॉलीवुड सेलेब्स को लगा तगड़ा झटका, नम आंखों से कही यह बात