Salman Khan’s Tiger 3 first day box office collection: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 कल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। दिवाली जैसे व्य्सत त्योहार पर भी लोग इस फिल्म को भारी संख्या में देखने पहुंचे। इस फिल्म ने दिवाली के मौके पर भी शानदार कमाई की।
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने भारत में पहले दिन (शुरुआती आंकड़ों के हिसाब )से लगभग 44 करोड़ रुपए की कमाई है। यह कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर है। दिवाली के हिसाब से देखा जाए तो कलेक्शन काफी अच्छा और दूसरे दिन टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ेगी। साल 2019 फिल्म भारत के बाद सलमान खान की टाइगर 3 तीसरे सबसे बॉक्स ऑफिस ओपनर रही है। टाइगर 3 जिसने ओपनिंग डे पर 44 करोड़ कमाई की है, लेकिन यह फिल्म शाहरुख खान की इस साल की दो बड़ी फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ के ओपनिंड डे की कमाई का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
शाहरुख की पठान जोकि जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, इसने भारत में ओपनिंग डे पर लगभग 57 करोड़ रुपए की कमाई थी। वहीं सितंबर 2023 में रिलीज हुई ‘जवान’ ने भारत में ओपनिंग डे पर धमाकेदार 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों की कमाई सभी भाषाओं को मिलाकर थी। हालांकि, सलमान खान की टाइगर 3 ने इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म गदर 2 के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गदर 2 ने 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी, लेकिन टाइगर 3 इससे चार करोड़ ज्यादा 44 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है। ट्रेड एनालिस्ट के गणित को माने तो सलमान खान की टाइगर 3 भारत में दूसरे दिन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है और चौथे दिन तक 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकती है। इसके अलावा टाइगर 3 ओवरसीज में अच्छा बिजनेस करेगी। अब देखते हैं कि यह फिल्म अगले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है?