Salman Khan ने अपने लुक की वजह से Maine Pyar Kiya फिल्म में काम करने से कर दिया था इनकार, फिर एक्टर ने सुझाए थे कई नाम लेकिन…

एक्टर सलमान खान ने फिल्म मैंने प्यार किया में अच्छा लुक न होने की वजह से काम करने से इनकार कर दिया था

Salman Khan Maine Pyar Kiya Unknown Facts: बॉलीवुड के दबंग मिस्टर सलमान खान की दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। हालाकि फिल्म का पहला लुक और प्रीव्यू आ चुका है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। बात अगर सलमान खान की पहली फिल्म की करें, तो वो रेखा और फारुख शेख की बीवी हो तो ऐसी थी। इस फिल्म में सलमान खान साइड रोल में थे। दबंग खान की दूसरी फिल्म मैंने प्यार किया थी। जो सलमान खान की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। पर इस फिल्म को लेकर कई मशहूर किस्से मशहूर हैं।

फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि सलमान खान का उन्होने ऑडिशन लिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे। सलमान खान का उस वक्त लुक भी उतना अच्छा नहीं था। इसलिए सलमान को लगा कि उनके लुक की वजह से उन्हे रिजेक्ट कर दिया गया है। इसलिए वो फिर कई दूसरे लोगों के नाम मुझे सुझाने लगे। बोले हमारा लुक अच्छा नहीं है तो इसको ले लो, उसको ले लो। वगैरह। सूरज ने आगे बताया कि फिल्म के ऑडिशन के करीब 5 महीने बाद सलमान खान को कंफर्मेशन दी गई थी।

सलमान खान के बाद कई दूसरे नामों पर भी विचार किया गया था। इनमें दीपक तिजोरी, अयाज खान और बंगाली फिल्म के एक मशहूर एक्टर का नाम शामिल था। चूकि सूरज बडजात्या नये चेहरे को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। इसलिए उन्हे कोई जल्दबाजी नहीं थी और वो आराम से समय ले रहे थे। अब चूकि मैंने प्यार किया एक लव स्टोरी थी। इसलिए फिल्म में मासूम चेहरे की तलाश सूरज को थी। तमाम रिजेक्शन और इनकार के बाद आखिरकार सूरज ने फिर सलमान खान को ही लीड हीरो बनाने का फैसला किया और फिर सलमान खान प्रेम बनकर लोगों के दिलों पर छा गए। तब लेकर आजतक सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान का रिश्ता कायम है।

सलमान खान के अलावा इस फिल्म में निगेटिव रोल में मोहनीस बहल को कास्ट किया गया था जबकि लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने काम किया, जो कि महाराजा के खानदान से ताल्लुक रखती हैं। इन सभी के अलावा लक्ष्मीकांत बरडे,आलोक नाथ और रीमा लागू ने भी फिल्म में काम किया था। 1989 में रिलीज फिल्म कामयाब रही थी बावजूद इसके सलमान खान को करीब 6 महीनों तक दूसरी फिल्म के लिए इंतजार करना पड़ा था।

ये भी पढ़े: Dharmendra ने जब Hema Malini को साइकिल पर बैठा कर होटल पहुंचाया था, लोग साइकिल के पीछे लंबी दौड़ लगा रहे थे

ताज़ा ख़बरें