Dharmendra ने जब Hema Malini को साइकिल पर बैठा कर होटल पहुंचाया था, लोग साइकिल के पीछे लंबी दौड़ लगा रहे थे

देव आनंद की 100 वीं जयंती के मौके पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने देव आनंद से जुड़े कई किस्सों को हाल ही में साझा किया है

Hema Malini Recalls The Dharmendra Cycle Story: हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की आजकल 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इसे लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन व देव आनंद की फिल्मों का फेस्टीवल भी आयोजित किया जा रहा है। देव आनंद की 100 वीं जयंती के मौके पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने देव आनंद से जुड़े कई किस्सों को हाल ही में साझा किया है। जिसे सुन फैन्स काफी हैरत में हैं कि तब ऐसा कुछ हुआ होगा। इसी कार्यक्रम ने ड्रीम गर्ल ने अपनी फिल्म जॉनी मेरा नाम और पति धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया है। जो काफी फनी भी है। हेमा मालिनी के मुताबिक धर्मेंद्र ने एक बार एक दूधवाले से साइकिल लेकर उस पर हेमा जी बैठाकर होटल पहुंचाया था।

हेमा मालिनी ने इस कार्यक्रम में पहले बताया कि देव आनंद की फिल्म इश्क इश्क इश्क फ्लॉप हो गई थी। जिसे लेकर वो बहुत चिंतित थे। फिर देव जी को बताया गया कि आप छोटे बजट की फिल्म बनाए। क्योकि फिल्म के फ्लॉप होने से आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। फिर देव आनंद हेमा जी की मां के पास पहुंचे और कहा कि अब हम एक क्विक फिल्म छोटे बजट की बनाएंगे और यदि इसमें आपकी बेटी हमारी मदद करे, तो हमारी कंपनी फिल्म फ्लॉप होने के घाटे से उबर सकती है। इसके अलावा इसी मौके पर देव आनंद से जुड़ी कई दूसरी यादों को भी ताजा किया।

ड्रीम गर्ल ने इस दौरान अपनी और पति धर्मेंद्र के साथ की गई फिल्म रजिया सुल्तान का जिक्र भी किया और कहा कि धर्मेंद्र जी और मैं रजिया सुल्तान फिल्म की शूटिंग जयपुर में कर रहे थे। शाम होते होते सभी थक गए थे और होटल ट्रेन से जाना था। ट्रेन आने वाली थी इसलिए हम लोगों की गाड़ियां बाहर फाटक पर ही अटक गई थी। और उसके बाद भी ट्रेन आने में देरी थी। हम लोगों का थकावट से बुरा हाल हो रहा था। ऐसे में धरम जी ने एक दूध वाले को बुलाया और उसकी साइकिल उधार ली। बोले होटल पहुंचकर तुम्हारी साइकिल पहुंचा दूंगा। तुम यहीं इंतजार करो। फिर धरम जी ने क्रू मेंबर से गाड़ी लाने को कहा और हम दोनों साइकिल से ही होटल पहुंच गए। मैं पिछली सीट पर बैठी थी।

हेमा जी के मुताबिक वो लम्हा काफी आनंद दायक था। बाद में देखा तो साइकिल के पीछे लोगों की भीड़ हम दोनों के पीछे दौड़ती आ रही है। लोग धरम जी और मुझे देखने के लिए बेताब हो रहे थे। फिर हम जल्दी से होटल पहुंचे और लोगों से अपने आप को बचाया। हेमा जी ने धर्मेंद्र और देव आनंद दोनों के साथ कई यादगार फिल्में की है। इन फिल्मों को लोग आज भी याद करते हैं।

ये भी पढ़े: Shahid Kapoor ने जब Sooraj Barjatya को उन्हे Vivah से रिप्लेश करने का दे दिया था ऑफर, कहा था मैं बहुत निराश हूं मेरी…

ताज़ा ख़बरें