Radhe: Your Most Wanted Bhai: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्डेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस को भी सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में दिशा पटानी के संग सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है। एक रिपोर्ट कि मानें तो सलमान खान की फिल्म राधे इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी।
फिल्म के मेकर्स इस अगले साल रिलीज करने का प्लान बनाने में लगे हुए हैं। इसलिए ये कहा जा रहा है कि सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म राधे 2021 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। मिड डे के एक सोर्स के अनुसार सलमान खान ने सोमवार को को-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री, सोहेल खान और निखिल नामित के संग मीटिंग रखी थी।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस से बाहर होने के बाद शहजाद देओल ने दिया रिएक्शन
आपको बता दे, पहले मेकर्स का प्लान था कि वो इस फिल्म को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करें। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए मेकर्स ने ये प्लान बनाया है कि अगले साल फिल्म को रिलीज करेंगे. मेकर्स का मानना है कि इस हालात में अगर कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है तो 120 करोड़ तक ही सिमट कर रह जाएगी. इसलिए अगले साल 12 मई को सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हो सकती है।
फिल्म राधे की शूटिंग हाल ही में एक सप्ताह पहले पूरी हुई। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए शूटिंग पूरी करने की घोषणा की। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के 7 महीने बाद एक्टर्स शूट पर वापस लौट कर पूरी शूटिंग खत्म किए। सलमान खान के फिल्म राधे का इंतज़ार फैंस बहुत ही बेसब्री से कर रहे है।