Sajid Nadiadwala ने कहा Salman Khan की Kick 2 से  फैंस को काफी उम्मीदें हैं, हम ऐसे फिल्म को रिलीज नहीं कर सकते, बताया किक 2 पर कितना काम बाकी है?

साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म किक 2 को लेकर अब पुष्टि कर दी है, वे जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं।

Sajid Nadiadwala says fans have high expectations from Kick 2: साल 2014 में आई सलमान खान की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘किक’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया था। निर्देशक के रूप में साजिद की यह पहली फिल्म थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म को रिलीज हुए नौ साल हो गए हैं और फैंस कई बीते नौ सालों से इस फिल्म का सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। 

इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बीच में कई खबरें भी आईं, लेकिन किसी बात की भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई। इसी बीच इस फिल्म के प्रोड्यसूर और निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने खुद अब फिल्म को लेकर कई जानकारियां साझा की हैं। साजिद ने हाल ही में ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में किक 2 पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’उन्होंने खुद किक से अपने आप को एक निर्देशक के तौर पर लॉन्च किया है। इसके अलावा यह उनकी फेवरेट फिल्म है। वे जब भी इस फिल्म के बारे में बात करते हैं, तो इंडस्ट्री के कई लोग और सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के सीक्वल किक 2 के बारे में पूछते हैं।’’

साजिद ने आगे किक 2 पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’लेकिन अब किक का सीक्वल बनने वाला है। स्क्रिप्ट तैयार है, यह पूरी तरह से लिखी हुआ है लेकिन इसमें समय लगेगा। हमें इसकी रिलीज के लिए बड़े स्केल और उपयुक्त समय की जरूरत है। किक बनाने के लिए हमें सिनेमा के कंजप्शन को वापस फैशन में लाना होगा। एक बार जब हम सामान्य स्थिति में आ जाएंगे, तो मैं किक 2 की शूटिंग पर काम शुरू कर दूंगा।’’

इसके अलावा साजिद ने कहा कि वे किक 2 से अच्छा अनुभव देना चाहते हैं, क्योंकि फैंस की इस फिल्म से काफी उम्मीदें है। जल्द ही फिल्म पर काम शुरू किया जायेगा। अब देखते हैं कि कब किक 2 को लेकर आधिकारिक घोषणा होती है। 

ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने Nagina 3 को लेकर दिए सकेंत, बोले आप लोगों को अच्छी तरह से इसके बारे में पता है

Latest Posts

ये भी पढ़ें