‘अच्छा हुआ मेरी शादी करिश्मा से नहीं हुई, जल्द तलाक हो जाता..’ आखिर क्यों Saif Ali Khan ने कही ऐसी बातें!

करीना और सैफ अली खान फिल्म 'टशन' के सेट पर एक दूसरे के नजदीक आए और साल 2012 में इन्होंने शादी रचा ली।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। जब भी सैफ अली खान और करीना कपूर बाहर निकलते हैं तो फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। वही सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनकी मस्ती भरी तस्वीर वायरल होती रहती है। लेकिन इन सब के बीच में सैफ अली खान को लेकर करीना ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। करीना का कहना है कि कभी-कभी सैफ कहते हैं कि अच्छा हुआ उन्होंने करिश्मा से शादी नहीं की, नहीं तो जल्दी ही टूट जाती। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

करीना ने खोले सैफ के राज
दरअसल, करीना कपूर खान हाल ही में एक इंटरव्यू में शामिल हुई जहां पर उन्होंने बहुत ही खूबसूरत किस्सा साझा किया। इसी बीच करीना ने यह भी बताया कि उनके पति सैफ और उनकी बहन करिश्मा कपूर में ‘एसी’ को लेकर बिल्कुल नहीं बनती। दोनों अपने-अपने हिसाब से टेंपरेचर बदलते रहते हैं जिसकी वजह से उनके बीच छोटी-मोटी नोक झोंक भी होती रहती है। और इसके बाद अक्सर सैफ अली खान उनसे कहते हैं कि अच्छा हुआ उनकी शादी करीना से हुई ना की करिश्मा कपूर से, नहीं तो जल्द ही रिश्ता टूट जाता।

सैफ के साथ करिश्मा का स्ट्रांग रिश्ता
करीना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि, “उनके और सैफ के बीच में हमेशा एसी के टैम्परेचर को लेकर लड़ाई होती है। सैफ को एसी 16 डिग्री सेल्सियस पर चाहिए होता है क्योंकि उन्हें बहुत गर्मी लगती है। वहीं मुझे 20 डिग्री सेल्सियस पर ठीक लगता है। तो हम 19 डिग्री पर कॉम्प्रोमाइज कर लेते हैं। ये भी इतना बुरा नहीं है। सैफ कभी मजाक में कहते हैं कि इन चीजों की वजह से कई बार तलाक भी हो जाते हैं।”

बता दे करिश्मा कपूर और सैफ अली खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों ने ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म में काम किया था और दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में आई थी।

वही बात की जाए करीना और सैफ के बारे में तो फिल्म ‘टशन’ के सेट पर यह दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और साल 2012 में इन्होंने शादी रचा ली। इसके बाद उनके घर बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ और फिर यह जेह अली खान के माता-पिता बने।

ये भी पढ़ें: कभी Karishma से होने वाली थी शादी, फिर यूं टूटा रिश्ता, आखिर क्यों 49 की उम्र में भी कुंवारे हैं Akshay Khanna?

Latest Posts

ये भी पढ़ें