लाखों में सिमटी ‘Main Atal Hoon’, ‘गुंटूर कारम’ पर भारी ‘Hanuman’, जानिए क्या रहा बाकी फिल्मों का हाल?

'मैं अटल हूं' देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी लोगों को अच्छी लग रही है, लेकिन कमाई के मामले में यह बहुत ही पिछड़ी हुई है।

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ की फिल्में धमाका कर रही है। पॉपुलर अभिनेता महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया तो वही तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ भी किसी से पीछे नहीं रही। इसके अलावा विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ भी रिलीज हुई जिस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ भी सिनेमाघर में चल रही है। बता दें, यह सारी फिल्में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रही है। हालांकि इन सब में एक फिल्म सबसे ज्यादा धमाका किए हुए हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर इतनी फिल्मों में से सबसे आगे कौन सी फिल्म चल रही है और इनका अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है?

मैं अटल हूं
सबसे पहले बात करते हैं मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के बारे में। बता दें, यह फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी लोगों को अच्छी लग रही है, लेकिन कमाई के मामले में यह बहुत ही पिछड़ी हुई है। रवि यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथे दिन केवल 80 लाख की कमाई की। वही सब मिलाकर देखा जाए तो फिल्म अब तक 6.45 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

मेरी क्रिसमस
अब बात करते हैं मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के बारे में। बता दें, फिल्म जब से रिलीज हुई है तभी से फिल्म की कहानी लोगों को भा रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। सोशल मीडिया पर इसे अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन सिनेमाघर में इसे बंद करने की कगार आ गई है। दरअसल, ‘मेरी क्रिसमस’ ने 11 दिन सिर्फ 23 लाख रुपए की कमाई की, जबकि अब तक का इसका 17.47 करोड़ ही कलेक्शन हुआ है।

गुंटूर कारम
बात करें साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के बारे में तो यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। दरअसल, महेश बाबू का फैंस लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखाई दिए। ऐसे में उनके फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। फिल्म ने अपने 11वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की जबकि यह अब तक 119.10 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

हनुमान
अंत में बात करते हैं सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ के बारे में। बता दें, यह फिल्म जब से रिलीज हुई है तभी से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म की कहानी भी लोगों के दिलों को जीत चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि ‘रामलाल’ के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फिल्म के सीक्वल ‘जय हनुमान’ की भी घोषणा कर दी गई है। बता दें, हनुमान ने 11वें दिन 7.50 करोड रुपए की कमाई की। ऐसे में अब तक यह फिल्म 139.55 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अभी भी फिल्म कमाई करने में लगी हुई है, ऐसे में देखना में दिलचस्प होगा कि आखिर यह फिल्म कितने करोड़ का आंकड़ा छू पाती है?

ये भी पढ़ें: ‘राम’ के किरदार से नुकसान हुए..’ Arun Govil ने पहली बार उगेला सच, सुनाए ‘रामायण’ के अनसुने किस्से!

ताज़ा ख़बरें