Salman Khan, Aamir Khan और Saahil Chadha को लेकर डायरेक्ट करने वाले थे यह फिल्म, साहिल बोले Lal Dupatta Malmal Ka  ने टी-सीरीज को स्थापित किया था

बॉलीवुड के मेगास्टार आमिर खान और साहिल चड्ढा के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे और डायरेक्टर बनना चाह रहे थे।

 Saahil Chadha on Salman Khan Aamir  Lal Dupatta Malmal Ka: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान जोकि पिछले 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। सलमान जिन्होंने एक हीरो के तौर पर साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।  लेकिन सलमान ने इस फिल्म से पहले सोच लिया था कि वे डायरेक्टर बनना चाहते हैं और वे आमिर खान और 90s में स्टार रहे साहिल चड्ढा को लेकर एक फिल्म बनाने वाले भी थे। लेकिन फिर ऐसा हुआ नहीं, सलमान की  ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई और वे सुपरस्टार बन गए जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने का ही फैसला लिया। 

इस बात का खुलासा खुद साहिल चड्ढा ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में किया है। साहिल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’एक दिन सलमान टी-सीरीज के ऑफिस आए, मैं भी वहां बैठा हुआ था। सलमान फिल्म ‘आई मिलन की रात’ को मना करने आए थे। वे मुझे मिले और बोले यार फिल्म जम नहीं रही। इसके बाद सलमान ने कहा साहिल मेरी एक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ आ रही है, अगर यह फिल्म चली तो मैं एक्टर वर्ना मैं डायरेक्टर।’’

साहिल ने आगे कहा कि, ‘’सलमान ने मुझसे कहा कि मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। मैं यह स्क्रिप्ट आमिर को सुनने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो सुनना नहीं चाह रहा है। तो दोस्तों की कहानी मोनिश बहल और तू। सलमान ने मुझे फिल्म की कहानी सुना दी और मैं भी इस फिल्म को करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन फिर सलमान सुपरस्टार बन गए और यह फिल्म कभी बन नहीं पाई।’’

इसके अलावा साहिल ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ को टी-सीरीज को स्थापित करने वाली फिल्म बताया है। साहिल ने कहा कि इस फिल्म से टी-सीरीज बॉलीवुड में अपने आप को स्थापित कर पाया था। लेकिन टी-सीरीज वाले आज भी फिल्म ‘आशिकी’ को अपनी सबसे म्यूजिकल हिट बताते हैं, जबकि ‘लाल दुपट्टा मलमल का’ जिसका बजट 28 लाख था, इस फिल्म  ने बॉक्सऑफिस पर छह करोड़ रुपए की कमाई की थी।  

ये भी पढ़ें: जब  Geeta Bali चेचक होने के बावजूद फिल्म की शूटिंग करती रही, Dharmendra ने Shammi Kapoor को फोन करके बुलाया, लेकिन फिर गीता का निधन हो गया

ताज़ा ख़बरें