Rowdy Rathore completes 11 years why Rowdy Rathore 2 delayed: साल 2012 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म राउडी राठौर को आज 11 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म को आज है कि दिन 02 जून 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अक्षय कुमार की इस मसाला फिल्म ने दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन किया था। इस फिल्म के सॉन्ग, डायलॉग और गजब के फाइट सीन ने थियेटर में आग लगा दी थी। अक्षय ने राउडी राठौर से कई सालों बाद कोई फुल मसाला फिल्म की थी।
इस फिल्म के 11 साल पूरे होने पर फैंस अब इस फिल्म के सीक्वल राउडी रठौर 2 प कई दिनों से अपडेट चाह रहे है। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा को लेकर काफी देरी हो रही है। राउडी राठौर 2 का देरी कारण पता चल गया है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर्य तैयार हो गए है, लेकिन इस फिल्म के अन्य भाषाओं के रीमेक राइट्स को लेकर अभी कंफ्यूजन है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, बंगाली और मलयालम में रीमेक किया जा सकता है, इसके अलावा इस फिल्म को इन भाषाओं में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जा सकता है। मेकर्स इसी को लेकर अभी संशय में, इसलिए फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पा रही है।
खबरों की मानें तो राउडी राठौर 2 को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया जा सकता है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ही मुख्य किरदार निभायेंगे। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर भी एक अहम किरादर निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शाहिद जोकि अनीस के साथ एक कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं, तो हो सकता है कि वे अक्षय की फिल्म में एक कैमियो करें। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अक्षय राउडी राठौर 2 को लेकर अगले दो-तीन महीनों में जल्द ही इस फिल्म के लेकर आधिकारिक पुष्टि कर सकते हैं। अब देखते हैं कि राउडी राठौर 2 पर कब काम शुरू किया जाता है।
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने साउथ की बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए, Karan Johar और Sooraj Barjatya के साथ करेंगे इस तरह की फिल्म