Rishab Shetty Gets Emotional: फिल्म कांतारा से सबका दिल जीतने वाले ऋषभ शेट्टी ने आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे करने पर अभिनेता काफी भावुक हो गए हैं। ऋषभ ने फिल्म इंडस्ट्री में सात साल पूरे करने पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक भावुक पोस्ट शेयर की हैं। अभिनेता ने वीडियो शेयर करके भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘’जहां से यह सब शुरू हुआ.. 7 साल जब मैंने रिकी के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। यह कितना रोमांचक साहसिक कार्य रहा है! रिकी के सात साल पूरे हुए।‘’
ऋषभ द्वारा साझा की इस वीडियो में उनके फिल्मी करियर का रिवांइड दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे ऋषभ ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत एक डायरेक्टर पर तौर पर की। इस वीडियो में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म में रिकी से जुड़ी यादें दिखाई दी गई हैं।
बता दें कि साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म रिकी से ऋषभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म को ऋषभ ने ही लिखा था और खुद ही डायेरक्ट किया था। इस फिल्म में रक्षित शेट्टी और हरिप्रिया मुख्य भूमिकाओं में थे।
यह फिल्म भारत में नक्सलवाद के प्रसार से संबंधित एक लव-स्टोरी पर आधारित थी। फिल्म में ऋषभ ने एक छोटा सा किरदार भी निभाया था। ऋषभ द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। हालांकि, इसके बाद ऋषभ ने शेट्टी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
ऋषभ ने इसी साल एक और फिल्म किरिक पार्टी का भी निर्देशन किया था, जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट रही थी। इसके अलावा इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। ऋषभ ने बतौर हीरो के तौर पर साल 2019 में आई कन्नड़ फिल्म बेल बॉटम में डेब्यू किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
ऋषभ को असल सफलता साल 2022 में आई पैन इंडिया फिल्म कांतारा से मिली, जोकि उन्होंने खुद ही डायेक्ट की थी और फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया था। वर्कफ्रंट की बात करे तो वे फिल्म बेल बॉटम 2 और कांतारा 2 में नजर आयेंगे।