Richa Chadha को जब बस में एक शख्स ने खुलेआम छेड़ा, फिर अभिनेत्री ने  सिखाया था सबक, चेहरे के रंग को लेकर काफी नर्वस हो गईं थी ऋचा, पितृसत्ता पर बोली यह बात

ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में रंगभेद, महिलाओं की सुरक्षा और पितृसत्ता पर अपने विचार साझा किए हैं।

Richa Chadha was openly teased by  man in  bus: बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जोकि अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए तो जानी जाती है, लेकिन इसके अलावा वे अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी खबरों में रहती हैं। इसी बीच ऋचा ने अपने पहले रंगभेद, छेड़खानी वाले अनुभव समेत कई चीजों के बारे में बताया है। 

ऋचा ने हाल ही में Hauterrfly के सिद्धार्थ आलंबयान को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जीवन, प्रोफेशनल लाइफ और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार साझा किए हैं। ऋचा ने अपने साथ हुई छेड़खानी के बुरे अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’वे एक दिन मुंबई से बस FTII जा रही थी। वे बस में बैठी हुई थी, तब उन्हें महसूस हुआ है कि पीछे से उन्हें किसी ने छेड़ा है। तब ऋचा ने देखा कि पीछे बैठे एक आदमी ने उन्हें छेड़ने की कोशिश, इसपर ऋचा उस आदमी पर तेज-तेज से चिल्लाने लगी, लेकिन वे आदमी उल्टा ऋचा पर चिल्ला रहा था। हालांकि, उसके चेहरे पर उसकी गलती दिख रही थी, जिसे देखकर कई बस में बैठे दूसरे लोगों ने उस आदमी को दूसरी जगह बैठा दिया।’’ ऋचा ने कहा कि, ‘’अगर अभी भी किसी लड़की के साथ ऐसा होता है, तो उसे खुलकर इसके बारे में बोलना चाहिए। क्योंकि अगर आप बोलोगी तो जिसने बदतमीजी की उसकी फ*ट जायेगी और उसकी फ*नी भी चाहिए।’’

इसके अलावा ऋचा ने रंगभेद के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, जब वह छोटी थी, तो उनका रंग थोड़ा गहरा था और जब वे खेलकर आईं तो एक आंटी ने उन्हें बोला कि अरे तुम कितन काली हो। इसे सुनने के बाद ऋचा को चिंता हो गई और वे अपने चेहरे को सुंदर करने के लिए ब्लीच करने लगी। ऋचा ने यह भी कहा कि बॉलीवुड भी रंग को लेकर भेदभाव होता है।

पितृसत्ता पर अपने विचार रखते ऋचा ने कहा कि, पितृसत्ता का सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं बल्कि पुरुषों पर भी काफी असर पड़ता है। पितृसत्ता के चलते पुरुषों को भी काफी कुछ झेलना पड़ता है।   

ये भी पढ़ें: Navya Naveli Nanda क्यों एक्ट्रेस बनने की जगह बनीं सोशल एंटरप्रेन्योर, पीरियड्स को लेकर साझा किया एक अजीब अनुभव

ताज़ा ख़बरें