Ravi Teja indirectly advised Bollywood not to remake films: तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार रवि तेजा जोकि इन दिनों अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं, उन्होंने इनडायरेक्टली बॉलीवुड और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म मेकर्स को रीमेक फिल्में न बनाने की सलाह दी है। रवि तेजा जिनकी दो बड़ी फिल्में-’विक्रमारकुडु’ और ‘किक’ को हिंदी में रीमेक किया गया है, उन्होंने कहा कि अब सब ओरिजिनल फिल्में कई भाषआों में रिलीज हो रही हैं, तो उनका रीमेक बनाने का कोई फायदा नहीं है।
रवि तेजा फिल्मों का रीमेक न बनाने की सलाह देते हुए Indianexpress.com को बताया कि, ‘’आजकल रीमेक बनाने का कोई फायदा नहीं है, इसका कोई मतलब नहीं। आज हम सभी भाषाओं की फिल्में देख रहे हैं। आज हर फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है। मुझे लगता है कि केवल 70 के दशक की पुरानी फिल्मों का ही रीमेक बनाया जा सकता है। आज रोहित शेट्टी और करण जौहर जैसे निर्देशक दर्शकों को पुरानी यादें ताज़ा कर देते हैं लेकिन केवल उस तरह की चीज़ ही काम कर सकती है।”
इसके अलावा रवि तेजा ने यह भी बताया कि भारतीय दर्शकों को ज्यादातर एक्शन फिल्में ही पसंद आती हैं। रवि तेजा ने कहा कि अभी जितने भी फिल्में जैसे पठान, जवान और गदर 2 जो हिट हुई वो सब एक्शन फिल्में थी। रवि ने कहा कि ये जो धार्मिक फिल्म होती हैं, उनकी ऑडियंस कम होती है। एक्शन फिल्मों की काफी ज्यादा ऑडियंस है।’’
बता दें कि, हाल ही में रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के एक्टर अनुपम खेर ने भी मीडिया को कहा था कि राउडी राठौर और किक रवि की ही ओरिजिनल फिल्में थी, जिसके बारे में दर्शकों को पसंद होना चाहिए। बता दें कि, अक्षय कुमार की राउडी राठौर रवि तेजा की ‘विक्रमारकुडु’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक हैं। इसके अलावा सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘किक’ भी रवि तेजा की ओरिजिनल तेलुगू फिल्म ‘किक’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक हैं।