एक्शन डायरेक्टर Ravi Dewan ने कहा कि Aamir Khan और SRK एक्शन हीरो नहीं थे, Akshay Kumar-Suniel Shetty के बारे में बोली यह बात

रवि दीवान ने कहा कि 90 के दशक में शाहरुख खान और आमिर खान एक्शन हीरो नहीं थे।

Ravi Dewan says Aamir Khan SRK were not action heroes:बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर रवि दीवान जिन्होंने ‘गदर’, ‘बलवान’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी कई हिट फिल्मों में एक्शन दिया है। रवि ने कहा कि 90 के दशक में आमिर खान और शाहरुख एक्शन हीरो नहीं थे। इसके अलावा रवि ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तारीफ की है। 

रवि ने हाल ही में बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में इन चारों एक्टर्स पर अपने विचार रखे हैं। रवि ने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’सुनील शेट्टी ब्लैक बेल्ट थे और बॉडी भी बहुत की कमाल की थी। ब्लैक बेल्ट थे, तो वो एक्शन को लेकर काफी उत्सुक रहते थे। लेकिन हम लोग जितना बताते हुए उताना ही करते थे और थोड़ी बहुत अपनी चीजें भी ऐड कर लिया करते थे। हमको भी अच्छा लगता था, क्योंकि उनको मार्शियल आर्ट्स आता था। बलवान जब हिट हो गई थी, तो सुनील कहते थे कि रवि की डेट्स ले लो मैं उनके साथ मैच कर लूंगा। जितना मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहा हूं, उतना समय मैंने सुनील के साथ बिताया है।’’ आगे रवि ने अक्षय कुमार पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’उनके साथ भी काफी अच्छा काम रहा। वक्त हमारा है में सुनील और अक्षय दोनों साथ में ही थे। दोनों ही काफी अनुशासन में रहते थे और जैसा बोला वैसा करते थे।’’

रवि ने 90 के दशक में शाहरुख खान और आमिर खान एक्शन हीरो न बताते हुए कहा कि, ‘’उस समय शाहरुख खान और आमिर खान एक्शन हीरो नहीं थे, सलमान खान थोड़े बहुत एक्शन हीरो थे। इसलिए मैं इन तीनों के साथ ज्यादा काम नहीं कर पाया, क्योंकि बाकी एक्टर्स के साथ ही काफी बिजी रहा।’’ रवि ने यह भी बताया कि शाहरुख और सलमान खान को जितना बताओ उतना कर देते थे और कोई भी सवाल नहीं पूछते थे। लेकिन आमिर खान फिल्म मेकिंग में अपना थोड़ा दिमाग लगाया करते थे। रवि ने कहा कि आमिर के साथ एक ही जीत होती थी कि यह आप उन्हें मना ले या फिर वो आपको मना ले।

ये भी पढ़ें: जब Salman Khan ने कहा कि गाय हमारी माता है और मैं बीफ नहीं खाता हूं

ताज़ा ख़बरें