Rani Mukerjis Unveils Regret For Declining Aamir Khans Lagaan: फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। रानी की हाल ही में रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में भी उन्होने एक मां का शानदार रोल अदा किया था। रानी आज भले ही एक वेल स्टैबलिश्ड एक्ट्रेस हैं। पर कभी उन्हे भी उनकी आवाज के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी लेकिन एक्ट्रेस ने बाद अपनी उसी आवाज और एक्टिंग के दम पर सभी का दिल जीता और इंडस्ट्री पर छा गई। बॉलीवुड के खान्स के साथ रानी मुखर्जी के कई शानदार फिल्में अपने फैन्स को दी हैं।
रानी मुखर्जी हाल में गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ऑफ इंडिया में शिरकत करने गई थी। जहां उन्होने अपने करियर और सफल फिल्मों के अलावा कुछ छोड़ी हुई फिल्मों की बात भी की। रानी मुखर्जी ने यहां एक सेशन के दौरान बताया कि उन्होने अब तक अपनी जर्नी में जितनी भी फिल्में की हैं। वो शानदार रही हैं। पर एक फिल्म न करने का अफसोस उन्हे आज भी है। रानी मुखर्जी ने फिर इसके बारे में बातचीत करते हुए बताया कि वो आमिर खान की फिल्म लगान थी।
एक्ट्रेस ने इस पर बातचीत करते हुए कहा कि लगान जब उन्हे ऑफर हुई थी, तो वो एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। जिसकी कुछ ही दिनों की शूटिंग बाकी थी। वो उसमें बिजी थी। लेकिन आमिर खान फिल्म लगान के लिए हर कलाकार से 6 महीने का समय पाबंदी के साथ मांग रहे थे ताकि फिल्म के सेट पर ही सभी कलाकार एक साथ रहे और उनके बीच कॉम्फर्ट लेवल बन सके। अब चूकि वो उस फिल्म के साथ बंधी हुई थी। इसलिए लगान का ऑफर ठुकरा दिया। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हे लगान न करने का अफसोस आज भी है।
रानी ने आगे कहा कि उन्होने दोनों फिल्मों के डेट को क्लैश से बचने के लिए लगान और दूसरी फिल्म के प्रोड्यूसर्स से भी बात की ताकि बीच का कोई रास्ता मिल जाए। पर सभी ने मना कर दिया। आखिरकार मुझे लगान छोड़नी पड़ी। लगान जब 2001 में रिलीज हुई, तो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। लगान के साथ ही सनी देयोल की गदर भी रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।