Ranbir Kapoor Animal Vicky Kaushal Sam Bahadur Opening Day Box Office Collection: आज बॉलीवुड के दो उभरते हुए सुपरस्टार्स विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला। आज विक्की की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ दोनों एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह दोनों ही फिल्में बेहतरीन हैं और दोनों ही फिल्मों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आगे निकल गई। एनिमल ने जबरदस्त ओपनिंग ली है।
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छी कमाई की है, लेकिन वहीं विक्की की ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रेकर Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं रणबीर कपूर की एनिमल ओपनिंग डे पर 60 करोड़ रुपए तक कमा सकती है।रणबीर कपूर की फिल्म ने पैन इंडिया लेवल पर ओपनिंग डे पर काफी अच्छी कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट की माने, तो विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर इस हफ्ते के अंत तक 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती हैं, वहीं रणबीर की एनिमल 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी।
अगर इन दोनों फिल्मों के आंकड़े देखें, तो यह साफ जाहिर होता है कि फिल्म ‘एनिमल’, ‘सैम बहादुर’ पर भारी पड़ गई है। फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर अच्छा खासा बज और हाइप बना हुआ था, लेकिन एनिमल के जबरदस्त ट्रेलर और बेहतरीन गानों ने इस फिल्म का उत्साह कम कर दिया। सैम बहादुर जोकि देश के पूर्व फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है और रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों को उत्साहित नहीं कर पाई। लेकिन रणबीर कपूर एनिमल पूरी तरह से एक फिक्शनल फिल्म है, इसके बावजूद लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अब देखते हैं कि ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ इस हफ्ते के अंत तक कितमी कमाई करती हैं?
ये भी पढ़ें: Spoiler Alert: Animal के सीक्वल का नाम है Animal Park, सीक्वल में होंगे दो Ranbir Kapoor