Ram Gopal Varma ने बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में से*स सीन का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, बोले मुझे Mahesh Bhatt ने समझाया था कि पो*र्न और कामुकता में क्या अंतर होता है?

बॉलीवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपनी ज्यादार फिल्मों में से*स सीन्स का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?

Ram Gopal Varma Why He Avoids S*x Scenes In  Films: बॉलीवुड में सत्या, भूत और सरकार जैसी हिट फिल्में देने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा जिनकी फिल्में आज भी कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती हैं। राम गोपाल वर्मा ने अपना एक अलग तरह का जॉनर और सिनेमा बनाया है। इसी बीच राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में से*स सीन्स को क्यों नहीं रखा है? इसके अलावा रामू ने यह भी बताया है कि बॉलीवुड दिग्गज निर्देशक महेश भट्ट ने उन्हें पो*र्न और कामुकता में क्या अंतर समझाया था? 

रामू ने हाल ही में Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में फिल्मों सेक्सुअलिटी और न्यूडीटी पर अपने विचार रखे हैं। रामू ने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’फिल्म, अंततः कहानी कहने के बारे में है। यह कैरेक्टर्स के बारे में है। मेरा मानना ​​है कि फीचर फिल्मों में  सेक्सुअलिटी बहुत ध्यान भटकाने वाला हो सकता है क्योंकि यह फिल्म के मुद्दे पर हावी हो सकता है। फिल्मों में मैंने हमेशा इससे परहेज किया है। मैं फिल्म  भूत में  इसका इस्तेमाल किया है, जहां एक सीढ़ी पर अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ एक छोटा सा मेक-आउट सीन था। ऐसा करने का एकमात्र कारण यह था कि मैं एक हॉरर फिल्म के हिसाब से  यह दिखाना चाहता था कि पूरा घर उन्हें देख रहा था। इसके अलावा, मुझे एक भी ऐसी फिल्म याद नहीं है जिसमें मैंने ऐसा कुछ किया हो।”

इसी विषय पर रामू ने आगे कहा कि, ‘’यह भी काफी अजीब है, यह देखते हुए कि मैं ऐसी चीजों के बारे में कितना ओपन हूं। मुझे लगता है कि ऐसा केवल इसलिए है क्योंकि…सत्या जैसी फिल्म में अगर यह चीज होती थी तो वो इस फिल्म के इंटेंसिटी खो देती।’’

इसके अलावा रामू ने यह भी बताया कि एक बार महेश भट्ट ने उन्हें पो*र्न और कामुकता के बीच अंतर बताया था। रामू ने कहा कि उन्होंने मुझे बताया था कि बस लाइटनिंग का अंतर हैं। एक्शन एक ही जैसा होता, लेकिन लाइटनिंग और कम्पोजिशन उसे अलग बना देती है। 

ये भी पढ़ें: Meenakshi Seshadri ने बताया कि वो 90s  के बाद फिल्मों से क्यों गायब हो गईं, बोलीं अब मैं भारत वापस आ गई हूं, अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बोली यह बात?

ताज़ा ख़बरें