spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ram Gopal Varma को Animal में यह चीज अच्छी नहीं लगी, Ranbir Kapoor की यह चीज चाटना चाहते…

Ram Gopal Varma Wants To Lick Ranbir Kapoor Shoe: बॉलीवुड के निर्देशक राम गोपाल वर्मा को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बहुत पसंद आई है। रामू ने इस तरह की बेहतरीन फिल्म बनाने को लेकर संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर की दिल से तारीफ की है। रामू को फिल्म कई सीन्स पसंद आए हैं, लेकिन फिल्म में एक सीन रामू को बिल्कुल भी नहीं पसंद आया और उस सीन की रामू ने आलोचना भी की हैं। 

राम गोपाल वर्मा ने फिल्म एनिमल का रिव्यू करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक लंबा-चौड़ा डॉक फाइल सझा करते हुए लिखा कि, ‘’फिल्म एनिमल को लेकर मेरा रिव्यू।’’ साझा किए गए इस डॉक की शुरुआत में रामू लिखते हैं कि, ‘’मैं काफी सारी समीक्षाएँ पढ़ने और देखने के बाद एनिमल देखने गया और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फिल्म निर्माण में इतने दशकों के बाद, मुझे नहीं लगता कि मैं अब केवल एक दर्शक के रूप में फिल्म देख सकता हूँ, और इसलिए मैंने इस फिल्म को कई दृष्टिकोणों से देखने की कोशिश।’’इसी अपने लंबे-चौड़े रिव्यू में रामू ने लिखा कि, ‘’एनिमल महज एक फिल्म नहीं है.. यह एक सामाजिक बयान है।’’

इसके अलावा भी रामू ने फिल्म को लेकर कई चीजें लिखी हैं। हालांकि, फिल्म में रामू को एक चीज पसंद नहीं आई जिसके बारे में निर्देशक लिखते हुए बताया कि, ‘’मुझे विजय का किरदार केवल तभी नापसंद था जब वह लड़की से अपने जूते चाटने के लिए कहता है और मुझे लगता है कि यह उस अभिनेत्री की शानदार कास्टिंग के कारण है जिसने उसे देखते ही मेरे अंदर तुरंत सहानुभूति पैदा कर दी और यह हर क्लोजअप के साथ बढ़ती गई।’’

रामू अपने रिव्यू में एक जगह लिखते हैं कि वे रणबीर कपूर के जूते को चाटने चाहेंगे। रामू लिखते हैं कि उन्हें रणबीर का वह शॉट पसंद नहीं आया जिसमें वह लड़की से अपने जूते चाटने के लिए कह रहे थे, लेकिन रणबीर कपूर का आखिरी सीन जहां पर वे अनिल कपूर से बहस करते हैं और शक्ति कपूर की गोद में आकर रोते, तो वे इससे प्रभावित हुए और इसीलिए रणबीर कपूर को दोनों जूते चाटना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें: जब Pankaj Dheer के पिता ने Geeta Bali को दिए एक वादे को नहीं तोड़ा और खुद बर्बाद हो गए 

Latest Posts

ये भी पढ़ें