Rajinikanth ने Amitabh Bachchan की इन हिट फिल्मों के रिमेक में किया है काम, साउथ में भी बिग बी की रिमेक फिल्मों का था जलवा

रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के रिमेक में काम किया है। जो साउथ में भी सुपरहिट रही थी

Rajinikanth Remade Amitabh Bachchan Superhit Movies: साउथ सिनेमा थलाइवा रजनीकांत की फिल्म जेलर आज रिलीज हो गई है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जब बात साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की होती है। तो दोनों के बीच मजबूत रिश्तों की बात जरूर होती है। दोनों ने एक साथ अंधा कानून,गिरफ्तार और हम जैसी फिल्मों में काम किया है। तो वहीं रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के रिमेक में काम किया है। जो साउथ में भी सुपरहिट रही थी। तो चलिए उन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं। जिसे साउथ में भी बनाया गया है।

1-खून पसीना- अमिताभ बच्चन,रेखा और विनोद खन्ना से लीड भूमिका से सजी ये फिल्म साल 1977 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। जिसे बाद में तमिल और तेलगू में भी बनाया गया था। तमिल में टाइगर नाम से इसे 1979 में बनाया गया था। जिसमें लीड हीरो एनटी रामाराव थे जबकि 1989 में तेलगू में इसे शिवा के नाम से बनाया गया था जिसमें लीड रोल रजनीकांत ने निभाया था। साउथ की भाषाओं में बनी ये फिल्में वहां भी हिट साबित हुई थी।

2-मजबूर- अमिताभ बच्चन,परवीन बॉबी,प्राण और फरीदा जलाल की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म को रवि टंडन ने निर्देशित किया था। 1974 में रिलीज ये फिल्म भी हिट रही थी। 1979 में इसे नान वझावईप्पन नाम से तमिल में बनाया गया जिसमें शिवाजी गणेसन,केआर विजया और रजनीकांत लीड में थे। रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन वाला रोल प्ले किया था। ये फिल्म भी हिट रही थी।

3-अमर अकबर एंथनी-ये फिल्म भी 1977 में रिलीज हुई बेहद ही कामयाब फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,ऋषि कपूर और विनोद खन्ना लीड में थे। वहीं शबाना आजमी,नीतू सिंह और परवीन बॉबी भी इस फिल्म का हिस्सा थी। इस फिल्म को तमिल में 1978 में शंकर सलीम और सिमन के नाम से रिलीज किया गया। जिसमें बिग बी वाला रोल रजनीकांत ने किया था।

4-डॉन-चंद्रा बरोट द्वारा निर्देशित यह फिल्म अमिताभ बच्चन,जीनत अमान,प्राण और हेलन की लीड भूमिका से सजी थी। इस फिल्म की कामयाबी से प्रेरित होकर इस साउथ की कई भाषाओं में फिर से बनाया गया। तमिल में फिल्म बिल्ला बनाई गई। जिसमें रजनीकांत डबल रोल में डॉन के किरदार में थे और मजेदार बात ये थी कि हेलेन ने इस तमिल वर्जन में अपने ओरिजिनल किरदार में ही थी।

इसके अलावा अमिताभ बच्चन की कसमे वादे,दीवार,त्रिशूल,लावारिस,मर्द,नमक हलाल और खुद्दार को भी साउथ में फिर से बनाया गया। ये थी धर्माथिन थलाइवा,थी,मिस्टर भारत,पनाक्करण,मावीरन,विलैयक्करण और पडीकथावन। जिसमें रजनीकांत ने अहम रोल निभाया था।

ये भी पढ़े: Rajinikanth की Jailer का जलवा, जानिए Jailer के लिए किसने ली कितनी फीस, सिर्फ कैमियो के लिए इस एक्टर ने वसूली करोड़ों में फीस

Latest Posts

ये भी पढ़ें