Rajinikanth and Amitabh Bachchan together in this film: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत जिन्होंने साथ में फिल्म ‘अंधा कानून’, ‘गिरफ्तार’ और ‘हम’ में साथ में काम किया है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत आखिरी बार साल 1991 में आई हिट फिल्म ‘हम’ में नजर आए थे, इस फिल्म में गोविंदा, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तीनों साथ में नजर आए थे। अब लगभग 30 साल बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक फिल्म में साथ में नजर आने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक तमिल पैन-इंडिया फिल्म में नजर आने वाले है। इस फिल्म को जय भीम के डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित किया जायेगा। इस फिल्म में रजनीकांत हीरो के रोल में होंगे, वहीं अमिताभ बच्चन एक महत्वपूर्ण रोल में होंगे। इस फिल्म में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नजर आयेंगे। इस फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मंजू वारियर और फहाद फाजिल नजर आयेंगे। इस फिल्म में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी भी नजर आयेंगे। इस फिल्म का टाइटल अभी थलाइवर 170 रखा गया है।
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म में अमिताभ का रोल भी काफी मजबूत है। फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत के कई अहम सीन्स हैं। सूत्रों की माने, तो टीजे ज्ञानवेल की यह फिल्म भी जय भीम की तरह एक असली कहानी पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में टीजे एक सामाजिक बुराई को उजागर करते हुए नजर आयेंगे। अब देखते हैं कि इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी फैंस को लगभग 30 साल कितनी पसंद आती है।
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी पैन-इंडिया फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को नेल्सन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ भी हैं। यह एक एक्शन फिल्म हैं। वहीं बात करें, अमिताभ बच्चन की तो वे फिल्म कल्कि और गणपत 1 में नजर आने वाले हैं।