इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस जिससे खूब डरते थे Rajesh Khanna, बात करने में भी होती थी झिझक!

राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री के साथ खूब रोमांस भी किया। इसके अलावा निजी जिंदगी में भी उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही

राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। वह एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी एक के बाद एक करीब 15 फिल्में सुपरहिट रही थी और इसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा गया। राजेश खन्ना अपने दौर के सबसे सफल अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल थे और खासकर लड़कियां उनकी बहुत दीवानी थी। वही काका ने भी अपने दौर में कई अभिनेत्री के साथ रोमांस फरमाया लेकिन एक हीरोइन ऐसी थी जिसे राजेश खन्ना बहुत डरते थे। चलिए जानते हैं कौन सी थी वह एक्ट्रेस?

इस हीरोइन का था डर
बता दे राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री के साथ खूब रोमांस भी किया। इसके अलावा निजी जिंदगी में भी उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही और उन्होंने कईअभिनेत्री के साथ इश्क फरमाया लेकिन मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख से राजेश खन्ना बहुत डरते थे। राजेश खन्ना और आशा पारेख ने एक साथ फिल्म पहली बार ‘बहारों के सपने’ में काम किया था। इस दौरान राजेश खन्ना को आशा पारेख का बर्ताव थोड़ा अलग लगा था जिसकी वजह से वह डरने लगे थे। इतना ही नहीं बल्कि राजेश खन्ना उनसे बात करने से भी कतराते थे। इस बात को खुलासा खुद आशा पारेख ने एक रियलिटी शो में किया था।

आशा पारेख ने खोली पोल
उन्होंने बताया था कि, “वो नेचर से बहुत इंट्रोवर्ट थे। लेकिन मेरे सामने कुछ ज्यादा ही डरे और सहमे हुए रहते थे। जिसे देखकर मुझे बहुत अजीब लगता था। एक बार राजेश खन्ना ने अपने सामने मुझको देखा तो तुरंत दूसरी तरफ मुंह फेर लिया। इसके बाद राजेश खन्ना ने आशा पारेख को फोन करके कहा कि, “मैं आपसे बहुत घबराता हूं। आपसे डरता हूं इस वजह से ऐसा हुआ। तब आशा पारेख ने उनसे कहा डरने की कोई जरूरत नहीं।” इसके बाद आशा पारेख और राजेश खन्ना में दोस्ती हो गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘मासूमियत की आड़ में उसने छीना..’ जब Rajesh Khanna की गर्लफ्रेंड Anju ने Dimple पर लगाए आरोप!

Latest Posts

ये भी पढ़ें