Bajrangi Bhaijaan SS Rajamouli Salman Khan: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की साल 2015 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ जोकि दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म ने दर्शकों को काफी इमोशनल कर दिया था, इसके अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। लेकिन सलमान खान का मानना है कि अगर इस फिल्म का क्लाईमैक्स बदल दिया गया होता, तो यह फिल्म और भी बड़ी सुपरहिट होती।
सलमान खान ने इस बात का खुलासा हाल ही में रजत शर्मा की आप की अदालत में किया है। सलमान ने बताया कि इस फिल्म के क्लाईमैक्स को बदलने की सलाह ‘बाहुबली’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने दी थी। फिल्म बजरंगी भाईजान की स्क्रिप्ट जिसको की राजामौली के पिता विजेयंद्र प्रसाद द्वारा लिखा गया था। तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट के क्लाईमैक्स को बदलने का सुझाव राजामौली ने दिया था।
राजामौली के अनुसार इस फिल्म के क्लाईमैक्स में पवन (सलमान खान) को मुन्नी के उसके माता-पिता से मिलवाना चाहिए था, जबकि फिल्म में चांद नबाब (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) मुन्नी को उसके माता-पिता से मिलवाता है। राजामौली के अलावा सलमान खान भी यही चाहते थे। सलमान ने कहा कि, ‘’क्लाईमैक्स में ऐसा होना चाहिए था कि पवन, मुन्नी की मां से उसे मिलवाता है और पवन मां-बेटी को मिलतने हुए देखता है। अगर यह वाला सीन होता था यह फिल्म और भी मजेदार बन जाती। इसके अलावा यह एक बहुत प्यार दृश्य होता।’’
हालांकि, सलमान का मानना है कि फिल्म हिट थी और स्क्रिप्ट भी बहुत अच्छी थी। लेकिन फिल्म का क्लाईमैक्स जैसा एसएस राजामौली और सलमान चाहते थे, अगर वैसा होता तो यह फिल्म और भी बहुत बड़ी सुपरहिट होती। बता दें कि, इस फिल्म को निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर अहम किरदारा निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में सलमान खान ने भी बहुत शानदार अभिनय किया था।
ये भी पढ़ें: Anupam Kher की Nigahen देखकर Yash Chopra की पत्नी Pamela Chopra को तबियत हो गई थी खराब, इस एक्ट्रेस के भी उड़ गए थे…