Raj Kundra Pornography case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की राज कुंद्रा की याचिका, जेल में रहेंगे शिल्पा के पति

पुलिस रिमांड के बाद अब राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में चैलेंज किया था। कोर्ट ने राज कुंद्रा की इस याचिका को खारिज कर दिया है।

Raj Kundra Pornography case Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेस मैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पोर्न फिल्म (Raj Kundra Pornography case) बनाने और उन्हें अलग अलग ऐप्स के जरिए प्रसारित करने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस रिमांड के बाद अब वह न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में चैलेंज किया था। कोर्ट ने राज कुंद्रा की इस याचिका को खारिज कर दिया है।

मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखा था। आज इस पर जस्टिस एएस गडकरी ने फैसला सुना दिया है। जस्टिस एएस गडकरी ने कहा है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरूप है और इसमें किसी हस्तक्षेप की जरुरत नहीं है।

राज कुंद्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि राज ने सीआरपीसी की धारा 41 (ए) पर साइन करने से मना कर दिया था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए यह चुनौती दी है कि क्राइम ब्रांच की तरफ से उसे 41ए के तहत नोटिस नहीं दी गई, जिस पर कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा हुआ है।

मुंबई पुलिस ने जबरन पोर्न वीडियो बनाने का मामला फरवरी में दर्ज किया था। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी की गईं और जांच में राज कुंद्रा का नाम सामने आया। पुलिस का दावा है कि पोर्न वीडियो परोसने वाले हॉटशॉट्स ऐप को राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सपाइन चलाती थी। इस ऐप को बाद में लंदन के केनरिन प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया गया जिसके मालिक राज के बहनोई प्रदीप बख्शी हैं। पुलिस का आरोप है कि पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स के जरिए 1.17 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

ये भी पढ़े: Jackky Bhagnani और Tiger Shroff ने रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित देशभक्ति एंथम ‘Vande Mataram’ का मोशन पोस्टर किया रिलीज़!

ताज़ा ख़बरें