Smita Patil ही नहीं Rekha से भी थे Raj Babbar के संबंध, शादीशुदा होते हुए भी रहे कई अफेयर!

राज बब्बर ने साल 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने 'आज की आवाज', 'इंसाफ का तराजू', 'आंखें' जैसी कई श्रेष्ठ फिल्मों में काम किया।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज बब्बर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। राज बब्बर ने अपने करियर में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही किरदार निभाए और दोनों ही किरदारों से उन्हें इंडस्ट्री में खास सफलता हासिल हुई। आज भी राज बब्बर दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। भले ही वह इन दिनों राजनीति की दुनिया में एक्टिव है लेकिन उनका फिल्मी करियर भी अच्छा खासा रहा। आज हम बात करेंगे राज बब्बर के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों के बारे में…

इन फिल्मों का हिस्सा रहे राज बब्बर
बता दे राज बब्बर ने साल 1977 में आई फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने ‘आज की आवाज’, ‘इंसाफ का तराजू’, ‘आंखें’, ‘प्रेम गीत’, ‘उमराव जान’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘हकीकत’, ‘सलमा’ जैसे कई श्रेष्ठ फिल्मों में काम किया। इसी बीच राज बब्बर का नाम जानी-मानी एक्ट्रेस रेखा के साथ भी जुड़ा।

कहा जाता है कि रेखा और राज बब्बर ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन फिर इनका रिश्ता टूट गया। रेखा संग अपने रिश्ते को लेकर एक्टर ने कहा था कि, ‘हां इस रिश्ते ने मेरी काफी मदद की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन दोनों का रिश्ता ज्यादा गहरा तो नहीं रहा लेकिन दोस्ती से ज्यादा ही रहा था।” इसके बाद राज बब्बर ने पापुलर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल से शादी रचाई।

शादीशुदा थे राज बब्बर
बता दे इससे पहले ही राज बब्बर की शादी हो चुकी थी और वह तीन बच्चों के पिता थे। इसके बावजूद उनका दिल स्मिता पाटिल पर आ गया और उन्होंने स्मिता पाटिल से शादी रचली। हालांकि स्मिता पाटिल अपने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के कुछ दिन बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गई। इसके बाद वापस राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास आ गए और अब वह खुशहाल जीवन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जब अपनी गर्लफ्रेंड के घर रंगे हाथ पकडे गए थे Salman Khan, डर के मारे हुआ था बुरा हाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें