Video Leaked !  8 साल बाद Radhika Apte ने कातिलाना अंदाज में मराठी फिल्म ‘मीडियम स्पाइसी’ से मराठी सिनेमा में की वापसी !

Radhika Apte In Medium Spicy - एक्ट्रेस राधिका आप्टे का कातिलाना रूप दिखा मराठी फिल्म 'मीडियम स्पाइसी' में! 8 साल बाद मराठी सिनेमा में वापसी ! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Radhika Apte In Medium Spicy : इन दिनों मराठी फिल्म ‘मीडियम स्पाइसी’ (Medium Spicy) अपने विषय और स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। फ़िल्म में ललित प्रभाकर, साईं तमलहकर और परना पेठे की तिकड़ी काफी प्रभावित तो लग ही रही हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) की मौजूदगी से वाकई फ़िल्म में स्पाइसी तड़का लग गया हैं। जिसका एक सीन लीक होने के कारण फ़िल्म फिर से चर्चा में है!

 यह एक सीन है जहां ललित और राधिका एक होटल में बैठकर बातें कर रहे हैं। राधिका (Radhika Apte) आठ साल बाद एक बार फिर मराठी फिल्म में नजर आने वाली हैं।  फिल्म के निर्देशक मोहित टकलकर और राधिका (Radhika Apte) इससे पहले मराठी प्रयोगात्मक नाटकों में साथ काम कर चुके हैं। राधिका (Radhika Apte) एक बार फिर मराठी फिल्म में नजर आने वाली हैं, ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

 

जाने-माने नाटककार मोहित टकलकर मराठी सिनेमा में अपने निर्देशन की शुरुआत प्रसिद्ध निर्माता विधि कासलीवाल द्वारा निर्मित फिल्म “मीडियम स्पाइसी” (Medium Spicy) से कर रहे हैं।  इरावती कार्णिक द्वारा लिखित लैंडमार्क फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, “मीडियम स्पाइसी” (Medium Spicy), जो जीवन में वांछित चीजों को संतुलित करके बीच के रास्ते को ट्रैक करता है, ये फ़िल्म 17 जून को पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शित किया जाएगी।

ये भी पढ़ें : Taarak Mehta शो के गोकुलधाम सोसायटी में अपनी प्यारी बहन Dayaben को लेकर पहुंचे सुंदरलाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें