पहले और आज के विलेन में कितना फर्क? Prem Chopra से जाने अब तक कितनी बदल गई फिल्म इंडस्ट्री!

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में फिल्म 'बॉबी' से सफलता हासिल की थी। इसमें वह विलेन के किरदार में नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया।

प्रेम चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार है। उन्होंने अपने करियर में पॉजिटिव किरदार के साथ-साथ नेगेटिव किरदार भी निभाए है। प्रेम चोपड़ा को ‘खलनायकी’ के किरदार से बड़ी सफलता हाथ लगी। इसी बीच उन्होंने कुछ पॉजिटिव किरदार भी निभाए जिसे भी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। अब प्रेम चोपड़ा ने पहली बार पुराने और नए विलेन पर अपनी राय साझा की। उन्होंने बताया कि 70 और 80 के दशक के विलेन कैसे होते थे जबकि अब विलेन किस तरह के होते हैं?

कैसे होते थे पुराने विलेन?
यदि हम पुरानी फिल्मों को देखेंगे तो गौर कर पाएंगे कि पुरानी फिल्मों में विलेन के बड़े ही खतरनाक किरदार हुआ करते थे। हीरो हमेशा हीरो की भूमिका में ही नजर आता था और खलनायकी के लिए एक अलग ही एक्टर तैयार होता था, लेकिन अब बदलते समय के अनुसार कई फिल्मों में हीरो ही विलेन बन जाता है और कहानी भी दर्शन को पसंद आती है। ऐसे में हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान प्रेम चोपड़ा ने इस तरह के बदलाव पर अपनी राय साझा की। उन्होंने बताया कि आजकल के हीरो ही विलेन का रोल करना चाहते हैं। चाहे आप शाहरुख खान, ऋतिक रोशन या आमिर खान को देख लीजिए। यह वो तमाम सितारे हैं जिन्होंने अच्छा काम किया और नेगेटिव किरदार भी बहुत खूबसूरती से निभाए।

नए विलेन पर क्या बोले प्रेम चोपड़ा?
प्रेम चोपड़ा ने अपने बयान में कहा कि, “आज कल तो हीरो ही विलेन का रोल करते हैं। शाहरुख खान, आमिर खान और ऋतिक रोशन ने विलेन के किरदार निभाए हैं। है। हमारे टाइम में अलग क्या था कि फिल्म में एक हीरो, एक हीरोइन और एक विलेन होता था। फिल्म इन्हीं तीनों किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती थी। जब भी विलेन स्क्रीन पर आता था तो लोगों को पता चल जाता था कि अब ये कुछ गड़बड़ करेगा।”

उन्होंने बताया कि, “आज के खलनायकों और मेरे समय की फिल्मों में दिखाए जाने वाले खलनायकों के बीच एक अंतर यह है कि आज किरदारों की एक बैकस्टोरी होती है, जो उनके किरदार को जस्टिफाई करने का काम करती है। यह बताती है कि विलेन स्क्रीन पर जो कर रहे हैं वह क्यों कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर किसी ने माता-पिता की हत्या कर दी या किसी का बचपन अच्छा नहीं था, जिसकी वजह से वे बुरे आदमी बन गए। जैसे मैं ‘एनिमल’ में रणबीर के किरदार को दिखाया गया है।”

बॉबी से मिली थी पहचान
बता दें, प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में फिल्म ‘बॉबी’ से सफलता हासिल की थी। इसमें वह विलेन के किरदार में नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। फिल्म में उनका डायलॉग ‘प्रेम नाम है.. मेरा प्रेम चोपड़ा’ खूब पॉपुलर हुआ था। बता दे प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है।

ये भी पढ़ें: खलनायकी का दूसरा नाम हैं Prem Chopra, हीरो बनने की थी चाहत, लेकिन नेगेटिव किरदार से मिला स्टारडम!

ताज़ा ख़बरें