Prabhas ने Om Raut की Adipurush के सीक्वल Adipurush 2 को करने से किया मना, बोली यह बात

आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत अब फिल्म का सीक्वल आदिपुरुष 2 बनाना चाह रहे हैं, लेकिन प्रभास ने सीक्वल को करने से मना कर दिया है।

Prabhas refused to do Adipurush 2: फिल्म आदिपुरुष जिसको लेकर देश में अभी भी बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लोग अभी भी खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सूत्रों की माने तो निर्देशक ओम राउत अब फिल्म आदिपुरुष का सीक्वल आदिपुरुष 2 भी बनाने वाले हैं। 

ओम राउत ने आदिपुरुष 2 के लिए प्रभास को अप्रोच किया, लेकिन प्रभास ने फिल्म के सीक्वल को करने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रभास अब और भी बड़ी फिल्मों में व्यस्त होने वाले हैं, इसलिए वे आदिपुरुष 2 नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि फिल्म आदिपुरुष को लेकर मचे उत्पात को देखते हुए प्रभास ने फिल्म के सीक्वल को करने से मना किया है। बहरहाल इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुी है कि ओम फिल्म का सीक्वल बनाने वाले हैं और प्रभास ने इस सीक्वल को करने से मना किया है। 

बात करें , फिल्म आदिपुरुष की तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 100 करोड़ रुपए की अच्छी ओपनिंग भी मिली, लेकिन दो-तीन दिनों के बाद यह फिल्म कमाई के मामले में खिशकने लगी है। इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए है, लेकिन फिल्म ने अभी तक सिर्फ 400 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई का कम होने का कारण है, इस फिल्म की आलोचना। देशभर में इस फिल्म को लेकर काफी बवाल हुआ है। 

दर्शकों को यह फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है, दर्शकों को इस फिल्म का वीएएफक्स और नहीं फिल्म के डायलॉग्स। इस फिल्म के डायॉग्स को लेकर काफी बवाल हुआ है। दर्शकों को इस फिल्म के डायॉलग छपरी लगे हैं, इसलिए इस फिल्म का इतना ज्यादा विरोध देखने को मिला है। 

प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सालार और प्रोजेक्ट के जैसी बड़े बजट की फिल्मों में नजर आने वाले हैं। सालार इसी साल 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें: Sholay बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वल तो कभी न बन पाया, लेकिन इस फिल्म से प्रेरित होकर 06 फिल्में बना दी गई, एक फिल्म तो देखने लायक भी नहीं है

ताज़ा ख़बरें