Poonam Dhillon की बेटी Paloma Thakeria ने बताया कि उनके माता-पिता के तलाक से उनके बचपन पर क्या प्रभाव पड़ा?

पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया ने बताया है कि उनके मां-बाप के तलाक से उनके बचपन पर क्या असर पड़ा?

Poonam Dhillon daughter Paloma Thakeria on her parents divorce affected her childhood: बॉलीवुड की वर्सेटाइल अभिनेत्री पूनम ढिल्लों जिन्होंने 80 और 90 के दशक में एक से एक हिट फिल्म में काम किया है। पूनम जिन्होंने बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से साल 1988 में शादी की थी  और फिर लगभग नौ साल बाद साल 1997 में उनसे तलाक ले लिया था। इसी बीच पूनम की बेटी  पलोमा ठकेरिया जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘दोनों’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, उन्होंने बताया है कि उनकी मां-बाप के तलाक चलते उनके बचपन पर कभी भी असर नही पड़ा है। 

पलोमा ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’हमें नहीं लगता कि हमने कभी कोई चीज़ खोई है। मुझे और मेरे भाई को कभी नहीं लगा कि हमारे अंदर किसी चीज़ की कमी है या हम एक परिवार नहीं हैं। मेरे पिताजी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मैं उनसे या अपनी माँ से बात किए बिना एक दिन भी नहीं रह सकती। हम एक ही ग्रुप चैट पर हैं, हम काम पर चर्चा कर रहते हैं।’’ इसके अलावा पलोमा ने यह भी बताया कि उनके माता-पिता जोकि फिल्म इंडस्ट्री से हैं, तो वे उन्हें अच्छी सलाह भी दे सकते हैं। पलोमा ने कहा कि, ‘’उनके साथ एक ही इंडस्ट्री में रहना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि वे इतने अनुभवी हैं और वे हमें सबसे अच्छी सलाह दे सकते हैं।’’

इसी इंटरव्यू में पलोमा की मां पूनम ने भी अपने पति अशोक ठकेरिया की तारीफ की। पूनम में कहा कि, ‘’पिता भावनात्मक, मानसिक, शारीरिक और हर तरह से पूरी तरह से उनके साथ रहे हैं। हमने हमेशा साथ में को पेरेंटिंग की है। वास्तव में, अगर मैं शहर से बाहर जा रही होती थी, तो मैं यह सुनिश्चित करती थी कि वे अपने पिता के साथ रहें। जब तक वे 18 साल के नहीं हो गए, मैंने उन्हें एक भी दिन के लिए अकेला नहीं छोड़ा। माता-पिता के रूप में हम हमेशा साथ रहे हैं। आज भी, वह मेरे हर फैसले में अहम भूमिका निभाते हैं।”

बता दें कि, पलोमा की डेब्यू फिल्म में ‘दोनों’ में सनी देओल के बेटे राजवीर देओल भी थे। फिल्म में पलोमा और राजवीर दोनों की ही एक्टिंग की सराहना की गई है। 

ये भी पढ़ें: Imtiaz Ali ने बताया कि उन्होंने क्यों Jab Harry Met Sejal को बनाया, बोले इस फिल्म में लोगों को दिमाग नहीं लगाना था..

ताज़ा ख़बरें