Payal Ghosh ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री से मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा, एक्ट्रेस का दावा- आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है

Payal Ghosh asks for Y-class security: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने हालही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। हलाकि अनुराग ने इन आरोपों को ख़ारिज किया।

Payal Ghosh asks for Y-class security: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने हालही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। हलाकि अनुराग ने इन आरोपों को ख़ारिज किया। अब हालही में एक्ट्रेस पायल घोष ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र लिखा है। पायल ने अपने वकील और खुद के लिए Y श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। पायल के वकील नितिन सतपुते ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और पत्र शेयर कर सुरक्षा की मांग की।

नितिन सतपुते (Nitin Satpute) ने अपने ट्वीट में लिखा कि आरोपी ‘स्वतंत्र रूप से घूम रहा है’ और अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है। वहीं पायल घोष ने दावा किया है कि आरोपी उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, साथ ही अपने असुरक्षित होने की बात भी कही। इतना ही नहीं पायल ने एक और डिमांड की है। पायल ने हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी।

Payal Ghosh asks for Y-class security

ये भी पढ़े: Sanjay Dutt की इस तस्वीर को देख चौक जाएंगे आप, अस्वस्थ होने के बाद से इस तस्वीर में बहुत ही कमज़ोर लग रहे है बाबा

अनुराग कश्यप ने आरोपों से किया इंकार

वहीं दूसरी तरफ अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने एक्ट्रेस पायल घोष के सभी आरोपों से इनकार किया है। पायल का दावा है कि फिल्मकार ने पुलिस के सामने झूठ बोला था। अभिनेत्री ने फिल्मकार का नार्को एनालिसिस, लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की भी मांग की है।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: क्या बिगबॉस के घर में दिखेंगे गौतम गुलाटी ? एक्टर ने कहा- इन सबको जाने दो फिर मारता हूं एंट्री

इससे पहले पायल घोष ने पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को टैग करते हुए ट्वीट भी किया था। पायल ने लिखा ‘मैंने एक दोषी के खिलाफ केस किया है जो दूसरों के मामलों में भी इसी गुनाह के लिए दोषी है और मुझे ही ग्रिल किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है। जबकि जिस पर आरोप लगा है और जो वाकई गिल्टी है वो अपने घर पर मजे कर रहा है। क्या मुझे न्याय मिलेगा सर?’

ताज़ा ख़बरें