Pankaj Tripathi ने अपने पिता की याद में स्कूल में एक लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, बोली यह बात 

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता की याद में अपने गांव में एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है।

Pankaj Tripathi Inaugurates A Library In  Memory Of His Father: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी जिनके पिता का हाल ही में निधन हो गया था।, उनके पिता के निधन पर अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने शोक जताया था। इसी बीच पंकज त्रिपाठी ने भी अपने पिता पंडित बनारस तिवारी की याद में एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बिहार में गोपालगंज के अपने गांव बेलसंड में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है।

PTI के अनुसार पंकज त्रिपाठी ने इस लाइब्रेरी उद्घाटन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मैं यह लाइब्रेरी अपने पिता पंडित बनारस तिवारी की स्मृति को समर्पित कर रहा हूं। मैं बेलसंड, गोपालगंज के छात्रों के दिलों में ज्ञान और साहित्य के प्रति आजीवन प्रेम पैदा करने की आशा करता हूं। शिक्षा वह सबसे बड़ा उपहार है जो हम अपनी भावी पीढ़ियों को दे सकते हैं, और उनकी सीखने की यात्रा में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेता हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ में नजर आए थे। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे और फिल्म में अक्षय कुमार और उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर एक बहुत बड़ा मैसेज भी दिया गया था। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी से यामी गौतम स्क्रीन पर टकराते हुए नजर आईं थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही। इस फिल्म ने वर्ल्ववाइड लेवल पर 120 करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई की। 

पंकज त्रिपाठी अब ‘फुकरे 3’ पंडित जी के किरदार में वापसी करते हुए नजर आयेंगी। ‘फुकरे 3’ का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पंकज इस फिल्म के अलावा ‘मैं अटल हूं’ और ‘स्त्री 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। 

ये भी पढ़ें: Gauahar Khan ने बताया अपना डिलीवरी का अनुभव, बोलीं मैं खुद कार चला रही थी और मेरे पति मेरे पास बैठे थे

ताज़ा ख़बरें