Pahlaj Nihalani ने  David Dhawan को बोला चुगलखोर, बोले उसने मेरे और Govinda के बीच नफरत पैदा कर दी थी इसीलिए…

पहलाज निहलानी ने बताया है कि डेविड धवन ने उनके और गोविंदा के बीच काफी गलतफहमी पैदा की थी।

Pahlaj Nihalani says David Dhawan created  rift between him  Govinda: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी जिन्होंने 80 और 90 के दशक में कई मजेदार मसाला फिल्में प्रोड्यूस की, उन्होंने बॉलीवुड के निर्देशक डेविड धवन को चुगलखोर बोल दिया है। पहलाज जिन्होने 90s की शुरुआत में गोविंदा और डेविड धवन के साथ ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दी, वो इन फिल्मों के बाद भी गोविंदा के साथ कई और फिल्में भी बनाना चाहते थे। लेकिन डेविड धवन ने पहलाज और गोविंदा के बीच नफरत और गलतफहमी पैदा कर दी थी, जिसके चलते पहलाज गोविंदा के साथ आगे फिल्में नहीं बना पाए। 

पहलाज निहलानी ने हाल ही में ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। पहलाज ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’वोही मैंने कहा ना कि जो गलतफहमी डेविड ने गोविंदा के साथ की। उन्हें लगा कि मैं तो पैदाइशी बिजनेसमैन रहा, जो मेरा नुकसान हुआ उन्होंने आंखें से कमा के दिया, तो उन्हें लगा कि उन्होंने मुझे पैसा कमाकर दिया है। और मैं अनिल कपूर के साथ दो-दो पिक्चर कर रहा हूं, जो नफरत डेविड ने पैदा कर दी थी। काफी एक्टर्स मुझसे आकर बोलते थे कि डेविड ने उनसे ऐसा बोला, जो भी चुगली थी वो होती रही, जिससे हम दोनों में काफी दूरियां रही। और फिर गोविंदा आया भी मेरे पास, पहले वो ही फिल्म भाई-भाई कर रहा था, लेकिन डेविड ने चुगलखोरी की और उसने अपनी फिल्म पहले करवा ली और मेरी फिल्म छुड़वा दी। फिर मुझे फिल्म भाई-भाई में दूसरे एक्टर्स लेने पड़े और उस फिल्म को पूरा किया।’’

बता दें कि, गोविंदा और डेविड के बीच संबंध होने के बाद पहलाज ने ही साल 2019 में गोविंदा को फिल्म ‘रंगीला राजा’ से हीरो के तौर बड़े पर्दे पर वापसी करवाई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। गोविंदा और डेविड धवन ने आखिरी बार साल 2007 में आई फिल्म ‘पार्टनर’ में काम किया था, इसके बाद गोविंदा और डेविड ने किसी भी फिल्म में साथ में काम नहीं किया। 

ये भी पढ़ें: Pahlaj Nihalani ने बताया कि Aankhen के बंदर ने Govinda से ज्यादा फीस ली थी,  बोले उसके काफी खर्चे थे, इस जगह से मंगाया था वो बंदर, बंदर में 100 किलो का…

ताज़ा ख़बरें